प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने एक घंटे 7 मिनट दिए भाषण में अपने राजनीतिक जीवन, भारत की तरक्की और प्रवासियों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री के न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम पहुंचते ही हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। मोदी के स्वागत में पहले अमेरिका का राष्ट्रगान और फिर भारत का राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा रहा जिसमें मैं सालों तक देश में भटकता रहा, जहां खाना मिला खा लिया ,जहां सोने को मिला सो लिया, समंदर से पहाड़ों और रेगिस्तान तक को जाना। ‘अपना नमस्ते लोकल से ग्लोबल हो गया’
मोदी ने भाषण की शुरुआत में नमस्ते कहकर लोगों को अभिवादन किया, फिर कहा, “अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया।” मोदी ने कहा, “जब मैं न CM था न PM था तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था तब मैंने अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया था।” मोदी ने प्रवासियों से कहा, “इस बार भारत के चुनाव में कुछ अभूतपूर्व हुआ है।” इसके बाद मोदी ने लोगों की तरफ हाथ उठाया और उनसे 3 बार, अब की बार मोदी सरकार के नारे लगवाए। मोदी के संबोधन की अन्य अहम बातें… गूगल-IBM के CEOs के साथ मोदी की राउंड टेबल बैठक
भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद PM मोदी ने अमेरिका के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। राउंड टेबल बैठक के दौरान उन्होंने AI, सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में गूगल के CEO सुंदर पिचई, IBM के CEO अरविंद कृष्णा, एडोबी के CEO शांतनु नारायण और अन्य कई टेक CEO शामिल हुए। PM मोदी ने फिलिस्तीन-नेपाल के लीडर्स के साथ बैठक की
PM मोदी ने रविवार को नेपाल के PM केपी ओली, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। राष्ट्रपति अब्बास के साथ बैठक में मोदी ने गाजा में मानवीय संकट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के साथ है। इस दौरान PM ने एक बार फिर इजराइल और गाजा के बीच टू स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन किया। उन्होंने जंग में सीजफायर और इजराइली बंधकों की वापसी के बाद बातचीत के जरिए मसले को सुलझाने की बात कही। इसके अलावा नेपाली PM केपी ओली ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी बैठक काफी अच्छी रही। भारत-अमेरिका के बीच सेमीकंडक्टर और MQ-B ड्रोन की डील
इससे पहले अमेरिका दौरे के पहले दिन 21 सितंबर को मोदी बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक और QUAD समिट में शामिल हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच 2 अहम समझौते हुए। अमेरिका की स्पेस फोर्स भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी। इसमें बनी सेमीकंडक्टर चिप्स का इस्तेमाल भारत, अमेरिका की आर्म्ड फोर्सेस करेंगी। इसके अलावा अमेरिका ने भारत को 31 MQ-B ड्रोन देने की घोषणा की है। इनका इस्तेमाल सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए होगा। इसके अलावा मोदी ने बोस्टन और लास एंजिलिस (LA) में भारतीय कॉन्सुलेट खोलने की घोषणा की। अमेरिका में मोदी एंड US प्रोग्रेस टुगेदर कार्यक्रम में PM ने क्या-क्या कहा ब्लॉग में पढ़ें…