25.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

पंजाब की गलियों में दिखे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त:टी-स्टॉल पर फैंस ने घेरा; गाड़ी में बैठकर चाय पीनी पड़ी, गोल्डन टेंपल भी जाएंगे

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त पंजाब में अमृतसर की गलियों में देखे गए। यहां शहर की मशहूर ज्ञानी टी स्टॉल पर चाय पीने के दौरान उन्हें फैंस ने घेर लिया। जब भीड़ ज्यादा हो गई तो उन्हें गाड़ी में बैठकर चाय की चुस्कियां लीं। संजय दत्त के आने से भंडारी पुल पर भी लोगों का जमावड़ा रहा। इससे पुलिस को उन्हें सावधानी के साथ वहां से निकालना पड़ा। जाने से पहले संजय दत्त ने ज्ञानी की दुकान के समोसे, पकौड़े और कचौरियां भी खाईं। यह दुकान करीब 80 साल पुरानी है। यहां अक्सर राजनीतिक लोगों का भी आना जाना रहता है। संजय दत्त की अमृतसर से 3 PHOTOS… रविवार को अमृतसर आए संजय
एक्टर संजय दत्त रविवार शाम से अमृतसर में हैं। शाम की फ्लाइट से वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से वह सीधे होटल चले गए। बताया जा रहा है कि संजय दत्त यहां अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। काम से थोड़ा समय मिला तो वह सोमवार को चाय पीने शहर में निकल आए। यहां चाय की दुकान पर उन्हें देखते ही न केवल दुकान के अंदर बैठे लोग, बल्कि बाहर से गुजर रहे उनके फैंस भी उनसे मिलने के लिए लालायित रहे। जैसे ही संजय दत्त दुकान से बाहर निकले तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भागे। संजय दत्त ने भी आराम से लोगों के साथ समय बिताया। फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं संजय दत्त
संजय दत्त आजकल एक्टर रणवीर सिंह के साथ आने वाली नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का अब तक टाइटल तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि फिल्म का नाम धुरंधर होगा। यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक मल्टी-स्टार प्रोजेक्ट है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें संजय दत्त और रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल होंगे। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं। इसी फिल्म की शूटिंग को लेकर ही संजय दत्त पंजाब पहुंचे हैं। उनसे पहले रणवीर सिंह यहां पहुंच चुके हैं और 24 नवंबर को उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा भी टेका था। संजय दत्त भी गोल्डन टेंपल में माथा टेकने जाएंगे, लेकिन अब तक उनका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। ********************* गोल्डन टेंपल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- गोल्डन टेंपल पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह:सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर आए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 23 नवंबर की देर शाम अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे थे। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और अरदास की। रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था। रणवीर सिंह के साथ उनकी सिक्योरिटी थी। उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles