टॉप न्यूज़ ‘पति के साथ शारीरिक संबंध बनाना पसंद नहीं’… शादी के बाद Sonam Raghuvanshi ने प्रेमी को किया था मैसेज By Krishna - June 10, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Sonam Raghuvanshi news: सोनम रघुवंशी ने शादी के तीन दिन बाद ही पति राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया था। उसकी प्लानिंग खुद के विधवा होने के बाद प्रेमी राज कुशवाह से शादी करने की थी। सोनम की इसी सोच ने आज परिवार बर्बाद कर दिए।