28.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

पाकिस्तानी डॉन खोखर ने मिथुन चक्रवर्ती को धमकाया:बोला- माफी मांग वर्ना पीछा नहीं छोड़ूंगा, बर्दाश्त नहीं हो रहा; पहले राइट हैंड धमका चुका

भाजपा नेता बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दोबारा पाकिस्तान से धमकी मिली है। इस बार धमकी पाकिस्तान के सबसे बड़े माफिया डॉन फारुख खोखर ने दी है। डॉन खोखर ने मिथुन को कहा कि तुम माफी मांग लो, वर्ना मैं तुम्हारे पीछे पड़ा रहूंगा। खोखर ने कहा कि मिथुन का बयान मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है। बता दें कि 27 अक्टूबर को कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में एक रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था- ”एक नेता ने कहा था कि यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे।” इस पर फारुख खोखर के राइट हैंड शहजाद भट्‌टी ने मिथुन को धमकाते हुए कहा था कि मिथुन माफी मांग लें, वर्ना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। इसके बाद मिथुन ने कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। पाकिस्तानी डॉन फारूख खोखर के वीडियो में कही 4 अहम बातें… 1. मुझसे मिथुन का बयान बर्दाश्त नहीं हो रहा
पाकिस्तानी माफिया में टॉप पर चलने वाले डॉन फारुख खोखर अपनी वीडियो में कह रहा है, ‘मैंने पहले भी कहा था, फिर कह रहा हू। यह जो इंडियन एक्टर (मिथुन) है, पहले यह माफी और इबादत मांगे, लेकिन अभी तक माफी नहीं मांगी। जितना बड़ा इसने बयान दे दिया है, यह मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा।’ 2. मेरा ओपन चैलेंज, मिथुन को मुस्लिम रोकेंगे
मेरा ओपन चैलेंज है, यह (मिथुन) जिस जगह गया, मुस्लिम इसे रोकेंगे और इसे खराब करेंगे। मुख्य तौर पर इंग्लैंड में मिथुन को रोका जाएगा और उसका कार्यक्रम खराब किया जाएगा। हमारे इंग्लैंड वाले दोस्त इसे रोकेंगे। मिथुन तुम्हारा ताल्लुक शिवसेना से है। 3. पाकिस्तानी तुम्हारी फिल्म न देखें तो तुम फेल एक्टर
पाकिस्तानी अगर तुम्हारी फिल्में न देखें तो तुम्हारी कोई वैल्यू नहीं है। तुम फेल एक्टर हो वर्ना। तुम्हारे आगे बेटा या फिर बेटी भी एक्टिंग कर रहे हैं। वे भी फेल एक्टर हैं। तुमने सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए मुस्लिमों को इतना बुरा कह दिया कि तुम मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। 4. मुस्लिमों से ओपनली माफी मांगने तक पीछे पड़ा रहूंगा
मेरा तुम्हें ओपन चैलेंज है, मैं तब तक तुम्हारे पीछे पड़ा रहूंगा, जब तक तुम मुस्लिमों से ओपनली माफी नहीं मांगते। मैंने पहले भी कई लोगों से माफी मंगवाई है। अब तुम्हारी बारी है। खोखर की जारी वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगी हुई थी। फारुख खोखर के बारे में जानिए… 1. पाकिस्तान का व्हाइट कॉलर गैंगस्टर
पाकिस्तान में फारुख खोखर का काफी वर्चस्व है। फारुख खोखर ऐसा व्यक्ति है, जिसकी पाकिस्तान सरकार में सीधी दखलअंदाजी रहती है। साथ ही पंजाब सहित पाकिस्तान के कई इलाकों में उसका अपना अच्छा होल्ड रखता है। फारुख पाकिस्तान एक व्हाइट कॉलर गैंगस्टर है। 2. भट्‌टी चलाता है बुरे धंधे, अमेरिका-कनाडा समेत कई देशों में नेटवर्क
खोखर से सारे बुरे काम इसका राइट हैंड शहजाद भट्टी चलाता है। फिर चाहे वह किसी भी प्रकार का काम हो। फारुख खोखर पाकिस्तान के सबसे बड़े कारोबारियों और रसूखदारों में से एक जफर सुपारी का भी करीबी है। खोखर हथियारों और शेर सहित अन्य जानवर रखने का शौकीन है। खोखर का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई सहित अन्य देशों में फैला हुआ है। 3. पाकिस्तान में गोल्ड किंग के नाम से मशहूर
फारुख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुख पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर दुबई। फारुख खोखर और जफर सुपारी एक साथ मिलकर अपना कुनबा चलाते हैं। सुपारी वही व्यक्ति है, जिसे पाकिस्तान के गोल्ड किंग के नाम से भी जाना जाता है। मिथुन का जमीन में दफनाने वाला पूरा बयान पढ़ें…
मिथुन ने कोलकाता में कहा था कि मैं आज अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि 60 के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है, इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन सा कदम उठाने से क्या काम होगा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। कुछ भी यानी कुछ भी। और इसका एक अंतर्निहित अर्थ है। यहां के एक नेता ने कहा था कि हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, लेकिन कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में दफना देंगे। खोखर ने ही लॉरेंस और सलमान की सुलह करवाने की कोशिश की थी
कुछ दिन पहले भी खोखर के राइट हैंड शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। इसमें भट्टी ने कहा था कि मैं या मेरा भाई फारुख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें। मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारुख भाई की बहुत इज्जत करता है। आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके। जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं। इसके अलावा भी बहुत कुछ कहा गया। यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए। ********* ये खबर भी पढ़ें.. पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है शहजाद ने कहा कि मिथुन माफी मांग लें, वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी, लॉरेंस का करीबी है। उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है ​​​​​​(पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles