फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट विवादों में है। इस पाकिस्तानी फिल्म को 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज किया जाने वाला है, हालांकि इसकी रिलीज रोकने के लिए देश भर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। कुछ समय पहले इंडियन एक्टर इमरान जाहिद ने भी महेश भट्ट के साथ मिलकर पाकिस्तानी ड्रामा शो हमसफर भारत में रिलीज करने की अनाउंसमेंट की थी। अब फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट पर बैन लगने की खबरों के बीच एक्टर ने फिल्म का सपोर्ट कर एक्सटर्नल अफेयर और मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्टिंग में RTI (राइट टू इन्फॉर्मेशन) फाइल कर ऑफिशियल बैन से संबंधित जवाब मांगा है। एक्टर का कहना है कि जब फिल्म की अनाउंसमेंट एक महीने पहले हुई तो आखिरी समय में फिल्म रिलीज रोकना गलत है, क्योंकि इसमें बहुत कुछ दांव पर लगा है। दैनिक भास्कर से बातचीत में एक्टर इमरान जाहिद ने कहा है, ये देखना बेहद निराशाजनक है कि फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को भारत के थिएटर्स में रिलीज होने से रोक दिया गया है। इस दौर में जहां डिजिटल मीडिया बॉर्डर की सीमाओं से परे कंटेंट दिखाता है, वहां थिएटर में फिल्म पर बैन लगाना कॉन्ट्राडिक्टरी लगता है। अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म इसकी इजाजत दे सकते हैं तो सिनेमा हॉल में इन्हें क्यों नहीं दिखाया जा सकता। एक महीने अनाउंसमेंट हुई, तो रिलीज से ठीक पहले बैन क्यों- इमरान जाहिद आगे उन्होंने कहा है, इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के मामले में हमें सरकार की तरफ से कोई साफ जानकारी नहीं मिली है। फिल्ममेकर्स और आर्टिस्ट आखिरी समय में हुई अनिश्चितता से परेशान होते हैं। उदाहरण के लिए जी स्टूडियो ने एक महीने फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट की अनाउंसमेंट की थी। लेकिन बैन अब क्यों, रिलीज डेट के इतने करीब हम क्यों सुनते हैं कि फिल्म बैन हो गई है। सरकार कहेगी, तो हम रिलीज नहीं करेंगे- इमरान इमरान जाहिद ने आगे कहा है, अगर सरकार की तरफ से ऐसा कोई नोटिस मिलता है या ऑर्डर आता है, तो देश हमारे लिए सबसे पहले रहेगा। हम कतई उस काम को नहीं करेंगे। लेकिन अभी किसी तरह की क्लियरिटी नहीं है। पिछले साल मुंबई हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने एक पिटीशन में कहा कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ काम करने पर ऐसा कोई बैन नहीं है। हमने एक RTI (राइट टू इन्फॉर्मेशन) फाइल की है, जिससे हमारे पास जवाब रहे कि हम इस दिशा में सोचें या न सोचें। अगर सरकार कहती है कि हमें ऐसा नहीं करना है, तो हम बिल्कुल नहीं करेंगे। महेश भट्ट के साथ पाकिस्तानी ड्रामा हमसफर भारत में रिलीज करेंगे इमरान जाहिद इमरान ने हमसफर शो को भारत में रिलीज करने पर कहा है, भट्ट साहब (महेश भट्ट) के साथ हमने भी अनाउंस किया था कि हम पाकिस्तानी ड्रामा हमसफर भारत में रिलीज करेंगे, लेकिन हमारे पास ऐसा कोई मैसेज नहीं आया कि इसे भारत में रिलीज नहीं होने दिए जाएगा। लेकिन अगर हम इसे पूरा तैयार कर लेते हैं और आखिरी दिन पता चलेगा तो सबकी मेहनत और एफर्ट बर्बाद हो जाएगा। राज ठाकरे ने दी है महाराष्ट्र के थिएटर मालिकों को चेतावनी इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी फिल्म का जमकर विरोध जताते हुए कहा था कि वो किसी भी हालत में किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने थिएटर मालिकों को चेतावनी भी दी थी कि अगर वो पाकिस्तानी फिल्म अपने थिएटर में चलाएंगे, तो उन्हें दुविधा हो सकती है। अमय खोपकर ने भी दी थी चेतावनी
इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। राज ठाकरे से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी कलाकार अब भारत आएंगे, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म
‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ एक पाकिस्तानी फिल्म है, जिसे 2022 में रिलीज किया गया था। 200 करोड़ रुपए कमाकर यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म है। इस फिल्म में फवाद खान के अलावा माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी और फारिस शफी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फवाद जहां ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘खूबसूरत’ जैसी भारतीय फिल्मों में नजर आए थे। वहीं माहिरा, शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म ‘रईस’ में काम कर चुकी हैं। 2016 में लगा था पाक कलाकारों पर बैन
2016 में हुए उरी अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लग गया था। हालांकि, नवंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी परफॉर्मर्स और कलाकारों को देश में पूरी तरह बैन काने कर याचिका खारिज कर दी थी। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… फवाद की फिल्म की इंडिया रिलीज पर भड़के राज ठाकरे:कहा- किसी भी हालत में महाराष्ट्र में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, थिएटर मालिकों को दी चेतावनी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली है, जिस पर राज ठाकरे भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसी भी हालत में किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने थिएटर मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर वो पाकिस्तानी फिल्म अपने थिएटर में चलाएंगे, तो उन्हें दुविधा हो सकती है। पूरी खबर यहां पढृें…. मनसे नेता बोले- पाकिस्तानी एक्टर यहां आए तो पिटेंगे:थिएटर भी तोड़ देंगे; फवाद खान की फिल्म की इंडिया रिलीज पर विवाद पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’’ की इंडिया में रिलीज के ऐलान के बाद, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने एक बार फिर पाकिस्तान के कलाकारों और फिल्मों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में साफ-साफ कह दिया कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार या फिल्म को भारत में जगह नहीं मिलेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…