पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास रविवार की देर रात धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 11 लोगों के घायल होने की भी खबर है। इसमें एक पुलिस कांस्टेबल और एक महिला शामिल है। धमाके की वजह से कई कारों में आग भी लग गई। पुलिस बम धमाके की जांच में जुटी है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके की आवाज कराची के उत्तरी नाजिमाबाद, चुंदरीगर रोड और करीमाबाद समेत अन्य इलाकों तक सुनी गई। सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का कहना है कि धमाका आईईडी से किया गया है। इससे पहले उनके कार्यालय ने कहा था कि एयरपोर्ट रोड पर एक टैंकर में धमाका हुआ है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पाकिस्तान के गृह मंत्री जिया उल हसन ने बताया कि यह हमला विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि हमले में चीनी नागरिक घायल हुए हैं, क्योंकि वे एक प्रोजेक्ट पर वहां काम कर रहे थे। धमाके के बाद की 2 तस्वीरें … घटना की जांच कर रहे अधिकारी
धमाका वाला इलाका आमतौर पर वीआईपी प्रोटोकॉल वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। विस्फोट एयरपोर्ट से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ। फिलहाल अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। अगस्त में पाकिस्तान में 3 आतंकी हमले में 73 की मौत हुई थी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अगस्त में अलग-अलग आतंकी हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी। इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने बयान जारी कर बताया कि बलूचिस्तान में जवाबी कार्रवाई में 21 आतंकियों को भी ढेर कर दिया। मार्च में पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर आतंकी हमला हुआ था इसी साल मार्च में पाकिस्तान में चीन की मदद से बनाए जा रहे ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी (GPA) पर आतंकी हमला हुआ था। ग्वादर के कॉम्प्लेक्स में कई धमाके और फायरिंग हुई।
यहीं एक पासपोर्ट ऑफिस भी था, जो धमाके में तबाह हो गया। 8 आतंकी भी मारे गए थे। मारे गए आठों लोग बलूचिस्तान के प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के थे। फरवरी में वोटिंग से एक दिन पहले धमाके में 24 की मौत हुई थी फरवरी में पाकिस्तान चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो ब्लास्ट हुए। पहला धमाका पिशिन शहर में हुआ। इसमें 12 लोगों की मौत हुई और 30 घायल हो गए। यह धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के ऑफिस के बाहर हुआ। धमाके के दौरान काकड़ दफ्तर में मौजूद नहीं थे। इसके कुछ ही देर बाद दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह शहर में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) पार्टी के कैंडिडेट मौलाना अब्दुल वासे के ऑफिस के बाहर हुआ। इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 घायल हुए हैं। दोनों धमाकों में कुल 24 लोगों की मौत हो गई।