28.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पहली बार 1 लाख के पार:PTI की रैली के फ्लॉप होने का फायदा मिला, 2 दिन में 6000 पॉइंट की बढ़त

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) ने पहली बार 1 लाख अंकों का आंकड़ा छुआ है। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक PSX के शेयरों में गुरुवार को 900 से ज्यादा अंकों का इजाफा हुआ। बुधवार को PSX 99,269.25 अंक पर बंद हुआ था, आज यह 100,216 अंक पर पहुंच गया। पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में उछाल जारी है। 26 नवंबर को PSX 94,180 पॉइंट तक चला गया था। लेकिन जैसे ही कल सुुबह इमरान खान के प्रदर्शन खत्म हुआ, शेयर बाजार में तेजी आ गई। बुधवार को इसमें सर्वाधिक तेजी देखी गई। पिछले 2 दिनों में करीब 6 हजार अंकों का अछाल आया है। PSX के शेयर्स 16 महीने पहले 40 हजार पॉइंट्स के आसपास था। डेढ़ साल से भी कम समय में इसमें 150% अंकों का इजाफा हुआ है। 2034 तक पांच लाख के आंकड़े को छू सकता है PSX
टॉपलाइन सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद सोहेल ने कहा कि 90 के दशक के अंत में PSX 1,000 अंकों के आस-पास हुआ करता था। पिछले 25 साल में इसमें 100 गुना का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में पाकिस्तान का शेयर मार्केट करीब 5 लाख पॉइंट को छू सकता है। सोहेल ने कहा कि IMF की मदद के साथ-साथ आर्थिक नीतियों में सुधार की वजह से निवेशकों में उत्साह है। मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में अपेक्षा से ज्यादा तेजी की वजह से शेयर मार्केट का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। इमरान खान की पार्टी का विरोध प्रदर्शन खत्म, सेना ने खदेड़ा
PSX के शेयर्स में तेजी की वजह इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रदर्शन का खत्म होना माना जा रहा है। PTI का विरोध प्रदर्शन बुधवार सुबह खत्म हो गया था। पार्टी ने कहा कि सरकार उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हिंसक तरीके से दबाना चाहती थी। इसे रोकने के लिए उन्होंने प्रदर्शन खत्म कर दिया। इमरान खान समर्थक मंगलवार दोपहर को इस्लामाबाद में डी-चौक पर पहुंच गए थे। इस इलाके में संसद, PM, राष्ट्रपति का कार्यालय और सुप्रीम कोर्ट हैं। हालांकि, पाकिस्तानी पुलिस और सेना ने रात 8 बजे के बाद प्रदर्शनकारियों को वापस खदेड़ दिया। मंगलवार को पूरे दिन PTI समर्थकों का संघीय राजधानी में सुरक्षाकर्मियों से टकराव हुआ। झड़प के दौरान 60 से अधिक लोग घायल हो गए, क्योंकि दोनों तरफ से आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया गया। हिंसा से निपटने के लिए राजधानी इस्लामाबाद में धारा 245 लागू कर दी गई थी। प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया था। ………………………………………………. पाकिस्तान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान में सेना ने इमरान समर्थकों से खाली कराया डी-चौक:बुशरा बीबी बोलीं- जब तक खान नहीं मिलेंगे हम हटेंगे नहीं; हिंसा में 7 की मौत पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया। हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 4 प्रदर्शनकारी और 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles