मध्य प्रदेश के जबलपुर में बिजली कंपनी साल में दो बार लाइनों और ट्रांसफार्मर की मेंटेनेंस करती है। इस दौरान लाइनों में लगी पतंग की कमानी, धागा, और बेल आदि को हटाया जाता है। जम्फर, इंसुलेटर को भी खराब होने पर बदला जाता है। इस प्रक्रिया में लंबा वक्त लगता है। कई टीम बनाकर मेंटेनेंस कराया जाता है।