पुलिस ने पहचान छिपाकर रह रहे 40 आरोपियों को पकड़ा:कोंडागांव की युवती से मुंबई में बर्बरता के बाद एक्शन; ज्यादातर बिहार, यूपी और बंगाल के

0
28

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की युवती को मुंबई ले जाकर रेप और बर्बरता का मामले सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। पुलिस ने 2 दिनों में ऐसे 40 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो जिले में अपनी पहचान छुपा कर रह रहे थे। 10 नवंबर को 24 और 11 नवंबर को 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी अक्षय कुमार ने लोगों से अपील की है कि अंजान लोगों को घर में प्रवेश दे। ऐसे लोगों को मकान दुकान किराए पर देने से पहले पूरी पहचान कर ले और इसकी जानकारी पुलिस थाने में भी दे। ताकि होने वाले अपराधों से बचा जा सके। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ अलग-अलग टीम गठित कर थाना क्षेत्रों में जांच की गई, जिस पर 16 लोगों के संदिग्ध पाए जाने पर हिरासत में लिया गया। आरोपी आधार कार्ड और पहचान संबंधी जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया है। दुकानों में और फेरी लगाकर सामान बेचते थे लोग जानकारी के मुताबिक इनमें ज्यादातर यूपी, बिहार और बंगाल के रहने वाले हैं। आरोपी यहां आकर दुकान में काम, फेरी का धंधा, कपड़ बेचने जैसे काम कर रहे थे। जिले में ऐसे कई अपराध सामने आ चुके हैं, जिसमें बाहर से आए लोगों की संलिप्तता रही है। इस वजह से भी पुलिस सतर्क है। क्राइम करके तो नहीं आए, जांच जारी- थाना प्रभारी थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने कहा कि सभी लोगों की पहचान की जांच कर रहे हैं और उनके पते थाना से पता लगवा रहे हैं कहीं ये वहां कोई क्राइम करके तो नहीं आए है। ये अभियान एसपी के निर्देश पर लगातार जारी रहेंगे। लोगो से भी अपील है ऐसे लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित करें। 16 आरोपियों में ज्यादातर बिहार, यूपी और बंगाल के- …………………………………….. कोंडागांव की ये खबर भी पढ़िए… कोंडागांव किडनैपिंग-रेप केस…FB से हुई थी फिरोज से दोस्ती:युवती बोली- मुंबई में पीटा, प्राइवेट पार्ट जलाया; डॉक्टर बोले- जख्म, जलने के निशान नहीं मिले छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली करीब 22 साल की एक आदिवासी युवती का। रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज़ नाम का शख्स उसे किडनैप कर मुंबई ले गया और रेप करता रहा। मुंबई के एक शख्स की मदद से किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रही। अभी वो कोंडागांव के जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here