17.1 C
Bhilai
Thursday, January 16, 2025

‘पुष्पा-2’ की सफलता को लेकर रश्मिका मंदाना बोलीं:यकीन था कि फिल्म हिट साबित होगी, लेकिन नतीजों ने सभी को चौंका दिया

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता ने रश्मिका मंदाना को एक नई पहचान दी है। जहां फिल्म के आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान बना रहे हैं, वहीं रश्मिका इसे एक जिम्मेदारी के रूप में देखती हैं। बता दें, फिल्म ने अब तक 1500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने फिल्म की सफलता, अपनी परफॉर्मेंस और इंडस्ट्री में अपनी ग्रोथ के बारे में खुलकर बात की। यकीन था कि फिल्म हिट साबित होगी; नतीजों ने सभी को चौंका दिया ‘पुष्पा 2’ को लेकर रश्मिका और पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी। इस पर बात करते हुए रश्मिका ने कहा, ‘फिल्म के पार्ट 2 के लिए कुछ अलग से करना नहीं पड़ा। हमें पता था कि ये वर्ल्ड कैसा है, किरदार किस तरह बात करते हैं और उनके मूवमेंट्स थोड़े अलग होते हैं। हमें हमेशा से ये सब मालूम था। चैलेंज बस यही था: इसे पार्ट 1 से बेहतर बनाना। इसे और रॉ और बड़ा बनाना था। हम हमेशा से फिल्म को बड़ा बनाना चाहते थे और यही हमने डिलीवर किया। सच कहूं तो हमें यकीन था कि ऑडियंस को यह फिल्म पसंद आएगी, लेकिन इतना बड़ा होगा, इसका अंदाजा नहीं था। हर बार हम यही कहते थे कि हमें अपने क्राफ्ट पर विश्वास है और यह बड़ा होगा। यकीन था कि फिल्म हिट साबित होगी, लेकिन नतीजों ने सभी को चौंका दिया। ऐसा लग रहा है, ‘यह क्या हो रहा है?’ हम अपने फैंस और ऑडियंस के बहुत आभारी हैं।’ फिल्म की सक्सेस एक जिम्मेदारी है रश्मिका ने बताया, ‘पुष्पा 2 की सफलता ने मुझे एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। फिल्म की सक्सेस अब मेरी जिम्मेदारी बन गई है। ऑडियंस से इतना प्यार मिला है, वह मैजिकल है। अब मुझे अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर करना है और किरदारों को और दिलचस्प बनाना है। हालांकि, यह बोझ नहीं है। बोझ एक नेगेटिव शब्द है। इसे मैं एक चैलेंज के तौर पर देखती हूं और इस फेज को एंजॉय कर रही हूं। यह एक अच्छी जिम्मेदारी है।’ बतौर एक्टर मेरी काफी ग्रोथ हुई है इंडस्ट्री में अपनी जर्नी पर बात करते हुए रश्मिका ने अपनी परफॉर्मेंस में सुधार का श्रेय अपने एक्सपीरियंस को दिया। उन्होंने कहा, ‘पुष्पा 2 के बाद मुझे कई कॉम्पलिमेंट्स मिले, लेकिन सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट यह मिला है कि मेरी परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। आज, अल्लू अर्जुन सर, रणबीर कपूर, विजय देवरकोंडा, सलमान खान सर और विक्की कौशल जैसे बड़े स्टार्स के साथ डांस या परफॉर्म करने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत खास है। मुझे लगता है कि बतौर एक्टर मेरी काफी ग्रोथ हुई है।’ फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आई और न ही मैंने थिएटर किया उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कभी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आई और न ही मैंने थिएटर किया। मेरे लिए एक्टिंग का पूरा अनुभव सेट पर ही हुआ। मेरा करियर ही मेरी ट्रेनिंग रहा है। आज जब लोग मेरे लिए सीटियां बजाते हैं, चियर करते हैं और वह भी तब जब सीन में कोई हाई बैकग्राउंड म्यूजिक या एलिवेटिंग एलीमेंट नहीं है, तो यह मेरी परफॉर्मेंस की वजह से है। यह एक जीत जैसा महसूस होता है। यह मेरे लिए खुशी का पल है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles