23.2 C
Bhilai
Saturday, December 21, 2024

पेरिस पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को ₹75 लाख मिले:केंद्र ने सिल्वर के लिए ₹50 लाख, ब्रॉन्ज के लिए ₹30 लाख का इनाम दिया

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए, सिल्वर जीतने वालों को 50 लाख रुपए और बॉन्ज जीतने वाले भारतीय एथलीटों को 30 लाख रुपए का इनाम दिया। मिक्स्ड टीम इवेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी को 22.5 लाख रुपए की एक्स्ट्रा धनराशि दी गई। भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में 29 मेडल जीते
भारत ने पेरिस पैरालिंपिक गेम्स-2024 में 29 मेडल जीते हैं। इस बार भारत 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के सहारे 18वें नंबर पर रहा। टोक्यो पैरालिंपिक में देश कुल 19 पदकों के साथ 24वें स्थान पर रहा था। पूरा समर्थन और सुविधाएं देने का भी वादा किया
मंडाविया ने 2028 लॉस एंजिल्स पैरालिंपिक में ज्यादा मेडल जीतने के लिए पैरा-एथलीटों को पूरा समर्थन और सुविधाएं देने का भी वादा किया। मंडाविया ने कहा, देश पैरालिंपिक और पैरा गेम्स में आगे बढ़ रहा है। 2016 में 4 पदकों से, भारत ने टोक्यो में 19 पदक और पेरिस में 29 पदक जीते हैं और 18वें स्थान पर रहा। हम अपने सभी पैरा-एथलीटों को सभी सुविधाएं देंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालिंपिक में ज्यादा मेडल और गेल्ड जीत सकें। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड नोएडा टेस्ट…दूसरे दिन का खेल भी रद्द:मैदान गीला होने के कारण टॉस तक नहीं हुआ, पहले दिन भी नहीं हो सका था खेल अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी आउटफील्ड गीला होने की वजह से रद्द कर दिया गया है। सोमवार को पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया था। अब तक मैच का टॉस तक नहीं हो पाया है। पढ़ें पूरी खबर… दलीप ट्रॉफी- दूसरे राउंड में रिंकू इंडिया बी का हिस्सा:इंडिया ए में शम्स मुलानी शामिल, इंडिया डी की तरफ से संजू खेलेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया बी की ओर से खेलेंगे। दूसरे राउंड के लिए मंगलवार को सभी टीमों को ऐलान किया गया। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles