23.2 C
Bhilai
Saturday, December 21, 2024

फिल्म की शक्ल ले सकती है सीरीज ‘मिर्जापुर’:ऋतिक रोशन को कास्ट करने की खबर, पर डायरेक्टर ने साधी चुप्पी

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीन सीजन आ चुके हैं। जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। अब मेकर्स सीरीज के चौथे सीजन की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि मेकर्स इसे अब फिल्म की शक्ल देने वाले हैं। इसके लिए ऋतिक रोशन को मेन लीड रोल में लाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। गौरतलब है कि ऋतिक को भी निगेटिव रोल करना पसंद है। हाल ही में उन्हें फिल्म विक्रम वेदा में निगेटिव शेड में देखा गया था। वह फिल्म रामायण में रावण का रोल प्ले करने वाले थे। हालांकि डेट्स की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया। अब चर्चा है कि वह कालीन भैया जैसे किरदार में देखे जा सकते हैं। प्रोड्यूसर करेंगे ऑफिशियल अनाउंसमेंट
मिर्जापुर को फिल्म बनाने की खबर पर सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा, ‘अभी तो इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसमें प्रोड्यूसर और स्टूडियोज भी शामिल हैं। वह लोग ही ऑफिशियल स्टेटमेंट देंगे तभी सब कुछ और साफ हो पाएगा। लिहाजा मैं आपको कुछ नहीं कह सकता। ऋतिक वाले अपडेट में भी मैं कुछ नहीं बता सकता।’ चौथे सीजन में नए किरदारों की एंट्री होगी
गुरमीत इस बात को लेकर भी अडिग हैं कि अगले सीजन में भी किसी सूरत में मुन्ना भैया और शरद शुक्ला के किरदार की वापसी नहीं होगी। वह इसलिए क्योंकि पिछले सीजन में दोनों की मौत हो चुकी है। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘अगर हम किसी किरदार की मौत को सतही कर देंगे तो कहानी कहीं न कहीं गिर जाएगी क्योंकि लोगों के जो पर्सनल लॉस हैं, वह बहुत ज्यादा हैं। मेरे ख्याल से लॉस ही एक ऐसी चीज है जो ‘मिर्जापुर’ में तयशुदा है। जो लॉस हुआ है वो हमेशा के लिए है, ऐसा नहीं है कि वो कभी भी रिवर्स हो जाएगा। चौथे सीजन में नए किरदारों की एंट्री होगी।’ सीजन 4 में मेकर्स एक नया कॉन्सेप्ट दिखाएंगे
गुरमीत कहते हैं ‘हर सीजन में हम मिर्जापुर का एक नया पहलू देखते हैं। सीजन 1 में जैसे हमने देखा कि एक युवक है जो पावर की तरफ आकर्षित है और उसकी क्या जर्नी रही। फिर सीजन 2 में हमने बदला देखा और सीजन 3 में हमने देखा कि अगर युवकों के पास पावर हो तो किस तरह से उसका उपयोग या दुरुपयोग हो सकता है। सीजन 4 में भी हमारी ऐसी ही कोशिश होगी और हम एक नया नजरिया दिखाने का प्रयास करेंगे ताकि दर्शक इससे कनेक्ट रहें।’ चौथे सीजन के लिए राइटिंग जारी
गुरमीत कहते हैं, ‘फिलहाल सीरीज के चौथे सीजन के लिए राइटिंग जारी है। हमने हर सीजन में एक थीम रखा है। जैसे आखिरी सीजन का थीम था कि एक युवा राजा पागल हो जाए तो वह अपने पतन का कारण बनता है। यह चीज अली फजल के किरदार के साथ देखने को मिली। चौथे सीजन में राजा का एक बार फिर से शासन बुलंद हो पाता है कि नहीं, हम वह दिखाएंगे। हम खुश हैं कि सीजन 3 को सबसे ज्यादा प्यार मिला है। अमेजन ने भी हम पर छोड़ दिया है कि कहां तक यह जर्नी जानी चाहिए और कहां खत्म की जाए। उनकी ओर से क्रिएटिव पुश भी मिलता है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles