तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बात करते हुए कहा कि ‘फेवरेट तो हम ही हैं, उन्हें चिंता होनी चाहिए।’ 34 साल के तेज गेंदबाज ने शनिवार को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अवॉर्ड शो में हिस्सा लिया। शमी NCA में टखने की चोट से रिकवर कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पिछली 4 टेस्ट सीरीज से नहीं हरा सकी है। जब तक पूरी तरह फिट नहीं हो जाता, जोखिम नहीं उठाऊंगा: शमी
शमी ने टीम इंडिया में वापसी के सवाल पर कहा- ‘मैं जबरदस्ती और जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं। मैं 100 फीसदी फिट होकर मैदान पर लौटना चाहता हूं।’ शमी ने PTI से कहा, ‘मैं जितना मजबूत होकर वापस आऊंगा, मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा। मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता, क्योंकि फिर से चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता, चाहे वे बांग्लादेश, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हो।’ उन्होंने कहा- ‘मैंने पहले ही गेंदबाजी शुरू कर दी है। शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में चोटिल हो गए थे। रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं शमी
शमी अक्टूबर में होने वाली रणजी ट्रॉफी में खेलते दिख सकते हैं। वे बंगाल की ओर से 11 अक्टूबर को यूपी और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ मैच में उतर सकते हैं। यदि वो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में से इंडियन टीम में वापसी कर सकते हैं। शमी की मुख्य बातें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज भी 16 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी। न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। शमी अगर अपनी मैच फिटनेस साबित करने में कामयाब रहे तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी 2 टेस्ट खेलने का मौका भी मिल सकता है। एंकल सर्जरी से रिकवरी कर रहे शमी
मोहम्मद शमी ने इसी साल जनवरी में इंग्लैंड जाकर अपनी एंकल की सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद से वह 6 महीने तक मैदान से दूर रहे। उन्होंने इसी महीने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन शुरू किया। शमी के कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें उन्हें धीमी गति से गेंदबाजी करते देखा गया। फोटो और वीडियो में देखिए शमी की रिकवरी