छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव में 2 सितंबर को घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक से गायब हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन रविवार तक 5 दिन बीत जाने के बाद भी लापता बच्चा का पता नहीं चल सका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजन अब अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। दूसरे जिलों में भी तलाश जारी- एसपी जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव के बृजेश कुमार पाल (10) 2 सितंबर को घर से बाहर खेल रहा था। खेलते समय अचानक गायब हो गया। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल का कहना है कि पुलिस आसपास के इलाकों के साथ-साथ नजदीकी जिले में भी बच्चे को ढूंढने की कोशिश कर रही है। बच्चे को जल्द ही खोज लिया जाएगा।