17 C
Bhilai
Saturday, January 25, 2025

बांग्लादेशी कप्तान बोले-हमारे बैटर्स नहीं जानते 180 रन कैसे बनाएं:कहा- पावरप्ले में कम रन बने; सूर्या बोले- प्लान पर फोकस किया

बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की है। ग्वालियर में पहला टी-20 मैच 7 विकेट से गंवाने के बाद शांतो ने कहा कि हमारे बल्लेबाज नहीं जानते 180 रन कैसे बनाएं। 26 साल के शांतो ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और आगामी मुकाबलों में उन्हें बेहतर योजना की जरूरत होगी। मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 128 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंनें 14 रन देकर 3 विकेट लिए। शांतो बोले- हमारी शुरुआत खराब रही
शांतो ने मैच के बाद कहा कि हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। टी-20 में पहले 6 ओवर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। हमारा प्लान पॉजिटिव क्रिकेट खेलने और पहली गेंद से जज्बे के साथ खेलने का था, लेकिन हमें कुछ ओवर देखकर खेलने पड़े। उन्होंने कहा, ‘हमें अगले मैचों के लिए बेहतर योजना की जरूरत है। अगर हमारे पास कुछ विकेट होते तो हम 10-15 रन और बना सकते थे।’ बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, ‘गेंदबाजी के लिहाज से हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। इस तरह की पिच पर गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल था। हमें और रन चाहिए थे, लेकिन मुझे लगता है कि रिषाद और फिज (मुस्ताफिजुर रहमान) ने अच्छी गेंदबाजी की।’ भारतीय कप्तान सूर्या बोले- हमने प्लांस पर फोकस किया
मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने सिर्फ अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया। सूर्या ने कहा- ‘हमने सिर्फ अपनी स्किल्स कौशल के अनुसार खेलने की कोशिश की और टीम बैठक में जो भी फैसला लिया उस पर अमल किया। खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया।’ भारतीय कप्तान ने डेब्यू करने वाले मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी की सराहना की। सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं उत्साहित हूं और अगले मैचों में उन्हें (मयंक और नितीश को) देखने के लिए उत्सुक हूं। जब आप मैदान पर होते हैं और आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। आप हर मैच में हमेशा कुछ नया सीखते हैं। कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होगी, हम अगले मैच से पहले बैठकर इस पर बात करेंगे।’ अर्शदीप ने कहा- हवा का अच्छा इस्तेमाल किया
प्लेयर ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने मैदान पर चल रही हवा का अच्छा इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस तरफ से गेंदबाजी कर रहा था, वहां से थोड़ी हवा आ रही थी, इसलिए मैंने उसका इस्तेमाल किया। मुझे जिस तरह से विकेट चाहिए थे उस तरह नहीं मिले लेकिन कोई बात नहीं। रन-अप और कलाई में थोड़े-बहुत बदलाव किए।’ अर्शदीप ने कहा, ‘मैं बस यह पता लगा रहा था कि मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं और चीजों को आजमा रहा हूं। अनुभव तो है ही। जितना अधिक आप खेलते हैं उतना ही बेहतर होते हैं। सभी ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं वाकई उत्साहित हूं, खासकर मयंक ने।’ वरुण चक्रवर्ती बोले- टीम इंडिया में वापसी पूर्नजन्म जैसी
3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा कि ‘3 साल बाद वापसी मेरे लिए इमोशनल थी। टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है। यह पुनर्जन्म जैसा लगता है। वरुण ने कहा कि वे बस इस पल का आनंद लेना चाहते हैं और बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे। चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैं जो सामने है उससे आगे नहीं जाना चाहता और मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं, इसलिए मैं बहुत ज्यादा सोचना नहीं चाहता। IPL के बाद मैंने कुछ टूर्नामेंट खेले और उनमें से एक TNPL था। यह एक बहुत अच्छा टूर्नामेंट है और उच्च स्तर का है।’ वरुण ने कहा कि TNPL के दौरान भारत के ऑफ स्पिनर अश्विन के साथ काम करना उनके लिए वास्तव में अच्छा रहा और इससे उनका मनोबल बढ़ा। अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करते समय कैच छूटने पर चक्रवर्ती ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। ————————————– भारत-बांग्लादेश पहले टी-20 से जुड़ी यह खबरें भी पढ़िए युवा टीम इंडिया से पार नहीं पा सका बांग्लादेश भारत की युवा टीम पहले टी-20 में बांग्लादेश पर भारी पड़ी। टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेले गए इस मुकाबले को 49 गेंद रहते जीत लिया। रविवार रात माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। युवा बॉलिंग अटैक के सामने बांग्लादेश 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ही सिमट गया। भारत ने फिर 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles