बिग बॉस में एंट्री लेने जा रहे रवि किशन:भूमिका क्या होगी इस पर सस्पेंस; OTT पर एक एपिसोड होस्ट कर चुके हैं

0
29

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन एंट्री लेने जा रहे हैं। दैनिक भास्कर के एक्सक्लूसिव सोर्सेज ने यह जानकारी दी है। अब शो में रवि किशन की क्या भूमिका होगी, इस पर बाद में पर्दा उठेगा। हो सकता है कि वे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आ रहे हों। यह भी हो सकता है कि वे कुछ दिनों के लिए बिग बॉस हाउस में गेस्ट कंटेस्टेंट बनकर रहें। तीसरी संभावना यह भी है कि वे सलमान खान की जगह शो होस्ट कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सलमान हर शनिवार और रविवार को शो होस्ट करते हैं। फिलहाल उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म सिकंदर की भी शूटिंग जारी है। बिग बॉस सीजन-1 में कंटेस्टेंट बन आए थे रवि किशन
गौरतलब है कि रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। वे फाइनल तक भी पहुंचे थे। रवि किशन इससे पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट होस्ट पहुंच चुके हैं। उन्होंने तब कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई थी। खबर अपडेट हो रही है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here