टॉप न्यूज़ बिलासपुर तहसील कार्यालय में हितग्राही परेशान, सालों से भटक रहे पर अधिकारी नदारद, उनकी कोई सुनवाई नहीं By - October 8, 2024 0 46 FacebookTwitterPinterestWhatsApp तहसील कार्यालय कुछ अधिकारी अगर समय पर आ भी रहे हैं तो उसका लाभ पीडि़त को नहीं मिल रहा है क्योंकि महीने या अधिकतम दो-तीन महीनों में जिन मामलों को निपटाए जा सकते थे, उनके लिए हितग्राही सालों से भटक रहे हैं।