24.8 C
Bhilai
Wednesday, October 16, 2024

बिलासपुर में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:दीवार पर लिखा- सोसाइटी अध्यक्ष से तंग आकर दे रहे जान, टीआई बोले- जांच के बाद कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में टेलर और उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों लखराम में बुनकर सहकारी समिति का काम देखते थे। पति ने दीवार में लिखा है कि, सोसाइटी अध्यक्ष की वजह से उन्हें जान देना पड़ रहा है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, अकलतरा निवासी परसराम देवांगन टेलरिंग का काम करता था। उसके बच्चे अकलतरा में रहते हैं। परसराम अपनी पत्नी पार्वती देवांगन के साथ कुछ दिनों से ग्राम लखराम स्थित देवांगन समाज के सामुदायिक भवन में रहता था। दोनों पति-पत्नी यहां बुनकर सहकारी समिति का कामकाज देखते थे। शनिवार की सुबह पति-पत्नी की लाश भवन के एक कमरे में फांसी पर लटकी मिली। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दीवार में लिखा सुसाइड नोट जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची। इस दौरान सामुदायिक भवन की जांच की। जहां दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा है कि, सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश देवांगन से तंग आकर आत्महत्या करना पड़ रहा है। साथ ही अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामुदायिक भवन से निकालने की बातें लिखी है। पहले वो टेलरिंग का काम करता था। सहकारी समिति के अध्यक्ष ने उसे काम दिलाने के नाम पर बुलाया। अब वह काम से हटाने जा रहा है। टीआई बोले- जांच के बाद कार्रवाई रतनपुर टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि, जिस सामुदायिक भवन में दोनों पति-पत्नी रहते थे। वहां दीवार पर सुसाइड नोट लिखा मिला है। जिसे पुलिस ने जांच में लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles