टॉप न्यूज़ बिलासपुर में सड़क हादसों में घायल 1,156 पहुंचे सिम्स, 343 ने गंवाई जान By Krishna - February 7, 2025 0 36 FacebookTwitterPinterestWhatsApp दो-पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने को लेकर अब तक जागरूक नहीं हुए हैं। इसी वजह से ज्यादातर दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के ही वाहन का चलाते हैं। शराब सेवन कर लापरवाही से कार और दो-पहिया वाहन चलाना भी सड़क दुर्घटना की एक बड़ी वजह है।