टॉप न्यूज़ बिल्डिंग की बेसमेंट है पार्किंग… बोर्ड लगाकर लोगों को भी देनी होगी यह सूचना By - October 8, 2024 0 41 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर में इमारतों के बेसमेंट में बने निर्माण पर कार्रवाई जारी है। इधर जहां से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां इमातरों में आम लोगों को पार्किंग की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि यहां फुटपाथ पर होने वाली पार्किंग को रोका जा सके।