30.1 C
Bhilai
Tuesday, October 8, 2024

बुरे दौर में शराब की लत पर बोले बॉबी देओल:मुझे खुद को देखकर दया आती थी, परिवार वालों की आंखों में दिखता था कि वो परेशान हैं

बॉबी देओल को पिछले साल फिल्म ‘एनिमल’ से जबरदस्त सक्सेस मिली थी। इससे पहले उन्होंने लाइफ में लंबा स्ट्रगल देखा। उस दौरान बॉबी को शराब की लत लग गई थी। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने अपने लाइफ के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए कहा, आप बैठकर उन चीजों पर पछतावा नहीं कर सकते जो कि आपने गलत की थीं मगर आप गलतियों से कैसे सीखेंगे? मुझे खुद पर दया आने लगी थी। किसी इंसान के लिए इससे बुरी बात नहीं होती कि उसे खुद पर दया आने लगे। बॉबी ने आगे कहा, हर कोई कमजोर फील करता है और इस फीलिंग से उबरना बेहद मुश्किल होता है। ऐसा लगता है कि आप डूब रहे हैं। मेरे घरवाले उस समय मेरे लिए बेहद फिक्रमंद थे। वो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते रहते थे मगर मैं खुद को ऐसे टॉर्चर करता था तो मुझे उनकी आंखों में दिखता था कि उन्हें कितनी तकलीफ होती थी। 2014-2016 तक वो समय था जब बॉबी काम न मिलने से निराश होकर हाई प्रोफाइल नाइटक्लब और पब्स मे बतौर डीजे काम करने लगे थे। 8 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, 1995 में बने हीरो बॉबी के एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 8 साल की उम्र में ही हो गई थी। वो 1977 में रिलीज हुई फिल्म धरम-वीर में चाइल्ड आर्टिस्ट थे। 1995 में बतौर हीरो उन्होंने फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था जिसमें उनके अपोजिट ट्विंकल खन्ना थीं। 3 हिट देने के बाद पिटने लगीं फिल्में फिल्म ‘बरसात’ के बाद बॉबी की 3 फिल्में ‘गुप्त’ (1997), ‘सोल्जर’ (1998) और ‘बादल’ (2000) हिट रही थीं। इसके बावजूद बॉबी को खास फिल्में नहीं मिलीं। उन्होंने कुछ फिल्में कीं जैसे ‘किस्मत’, ‘बर्दाश्त’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ‘झूम बराबर झूम’, ‘नन्हे जैसलमेर’, ‘पोस्टर ब्वायज’ लेकिन ये सब पिट गईं। उन्हें छोटे-मोटे साइड रोल मिलने लगे। 2011 में उन्होंने फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में काम किया था, लेकिन इस मल्टीस्टारर फिल्म से बॉबी के करियर को कुछ खास फायदा नहीं मिला। बॉबी ने अपने 28 साल लंबे करियर में तकरीबन 45 फिल्में की हैं, लेकिन इतने लंबे करियर में ‘एनिमल’ ही ऐसी फिल्म है जो कि उनकी पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इससे पहले उनकी सिर्फ 6 फिल्में ही हिट हुई हैं। ये हैं-‘बरसात’, ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘हाउसफुल 4’।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles