साइबर ठग अब नए-नए तरीके से लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। ऐसा ही मध्य प्रदेश के शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ है। साइबर ठग ने व्यक्ति को फोन कर उसे बताया कि उसका पुत्र एवं उसके दोस्त सामूहिक दुष्कर्म में फंस गए हैं। पुत्र का फोन नौटरिचवार्ल बताया, जिससे पिता और भी ज्यादा घबरा गए।