‘बेहोश करके मेरा फायदा उठाना चाहता था’:कास्टिंग काउच पर रश्मि देसाई बोलीं- मैं उस समय सिर्फ 16 की थी, बस जैसे-तैसे वहां से भागी

0
21

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। जब यह घटना घटी, तो वह केवल 16 साल की थीं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश मुझे इस तरह का अनुभव करना पड़ा था, और मैंने कई बार इस बारे में खुलकर भी बात की है।’ ऑडिशन के नाम पर फायदा उठाने की कोशिश-
पिंकविला से बातचीत के दौरान रश्मि देसाई ने कहा, ‘इंटरनेट पर पहले ही ऐसी कई कहानियां भरी पड़ी हैं। मुझे याद है कि एक दिन ऑडिशन के लिए बुलाया था। मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। मैं पहुंच गई, लेकिन वहां सिर्फ एक शख्स के अलावा कोई नहीं था। वहां कोई कैमरा भी नहीं था। उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की। मैं कहती रही कि मुझे ये सब नहीं करना है। लेकिन वह मेरे दिमाग को कंट्रोल में करना चाहता था। लेकिन जैसे-तैसे मैं किसी तरह वहां से निकली और घर आकर मां को सबकुछ बता दिया।” ‘मां ने तमाचा माकर सबक सिखाया’
रश्मि देसाई ने कहा, ‘मुझे याद है कि अगले दिन, मैं अपनी मां के साथ उस शख्स से मिलने गई और मेरी मां ने उसे एक तमाचा मारा, ताकि उसे सबक सिखाया जा सके। कास्टिंग काउच एक हकीकत है। लेकिन हर इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे लोग होते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मेरा वर्क एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। भगवान ने मेरी मदद की।’ इन शो में रश्मि आ चुकी हैं नजर
रश्मि देसाई, ‘उतरन’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। अब उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया है। रश्मि जल्द ही हिंदी फिल्म मिशन लैला, हिसाब बराबर में नजर आएंगी। इसके अलावा, रश्मि एक गुजराती फिल्म मॉम ताने नै समझे की शूटिंग कर रही हैं। वह पंजाबी फिल्म चम्बे दी बूटी पर भी काम कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here