29.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

भारत की बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत:36वीं बार 200+ स्कोर बनाया, 7 इंडियन बॉलर्स को विकेट; रिकॉर्ड्स

भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मुकाबले में 86 रन से हरा दिया। यह बांग्लादेश पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर बनाया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत vs बांग्लादेश मैच के टॉप रिकॉर्ड्स… 1. बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की
भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया। यह टीम इंडिया की बांग्लादेश पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले एंटीगुआ में इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने 50 रन से मुकाबला जीता था। 2. बांग्लादेश के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 16वां टी-20 खेला है। इससे पहले खेले गए 15 मुकाबलों में टीम कभी भी 200 रन का स्कोर नहीं बना सकी थी। बुधवार रात भारत ने 221 रन बना दिए। यह बांग्लादेश के खिलाफ टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 196/5 का स्कोर बनाया था। 3. टीम के 9 विकेट गिरने के बाद सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने 221 रन बनाने में 9 विकेट गंवा दिए। टी-20 में 9 विकेट गिरने के बाद यह किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2024 में ही जर्सी ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 9 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। टॉप-10 टीमों में वेस्टइंडीज ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट खोकर 207 रन का स्कोर बनाया था। 4. भारत ने रिकॉर्ड 36वीं बार 200+ स्कोर बनाया
भारत ने टी-20 क्रिकेट में 36वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। यह टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 23 बार 200 प्लस रन बनाए हैं। 5. ओपनर अभिषेक शर्मा ने विकेट भी लिया
भारत से संजू सैमसन के साथ ओपनिंग उतरे अभिषेक शर्मा ने बॉलिंग करते हुए एक विकेट भी निकाला। वे टी-20 में भारत के लिए ओपनिंग करने के बाद उसी मैच में विकेट लेने वाले तीसरे ही खिलाड़ी बने। उनसे पहले 2006 में सचिन तेंदुलकर और 2012 में इरफान पठान ही ऐसा कर सके थे। 6. एक मैच में 7 भारतीयों ने विकेट लिए
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 गेंदबाजों से बॉलिंग कराईं। इनमें वरुण चक्रवर्ती और नीतीश कुमार रेड्डी को 2-2 विकेट मिले। वहीं, मयंक यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया। टी-20 में ऐसा पहली बार ही हुआ जब भारत से 7 गेंदबाजों ने एक ही मैच में विकेट लिया हो। 7. नीतीश रेड्डी ने 74 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी लिए
नीतीश कुमार रेड्डी नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे, उन्होंने महज 34 गेंद पर 7 छक्के लगाकर 74 रन की पारी खेल दी। उन्होंने फिर बॉलिंग करते हुए 26 रन देकर 2 विकेट भी लिए। वे एक ही टी-20 मैच में 70 प्लस रन बनाने के बाद 2 विकेट लेने वाले पहले ही भारतीय बने। ——————————————————— INDVsBAN मैच की यह खबर भी पढ़िए… हार्दिक ने एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा, रिंकू का गन शॉट सेलिब्रेशन भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 86 रनों से जीता। मुकाबले के दौरान कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। इनमें हार्दिक पंड्या का एक हाथ से डाइविंग कैच और रिंकू सिंह का गन शॉर्ट सेलिब्रेशन शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles