भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया है। कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई, जिस कारण आउट फील्ड गीली हो गई। BCCI ने इसे सुखाने के लिए 3 सुपर सॉपर और लगभग 100 कर्मचारी लगाए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में मैच ऑफिसियल्स ने दिन के तीसरे निरीक्षण के बाद खेल रद्द करने का फैसला किया। मुकाबले के शुरुआती 2 दिन भी बारिश से प्रभावित रहे। शनिवार, 28 सितंबर को मैच के दूसरे दिन एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। जबकि 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। अब तक सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका, इनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट हैं। कानपुर से लाइव अपडेट पढ़ें भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह। बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।