न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से हराकर विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के ग्रुप ए के आखिरी लीग मुकाबले पाकिस्तान को मिली इस हार के साथ भारतीय महिला टीम का सफर भी समाप्त हो गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन का टारगेट दिया। जवाब में पाकिस्तानी टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। ईडन कार्सन प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट झटके। ओपनर सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए, जबकि ब्रुक हॉलिडे ने 22 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की नसरा संधू ने 3 विकेट झटके। 2 पॉइंट्स में पाकिस्तान का रन चेज 3 पॉइंट्स में न्यूजीलैंड की पारी… पाकिस्तानी कप्तान की वापसी, न्यूजीलैंड में एक बदलाव
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। वे पिता के निधन के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेल सकी थीं। उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। प्लेइंग-11 पाकिस्तान : फातिमा सना (कप्तान), मुनिबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, अमैमा सोहेल, निदा डार, सदाफ शम्स, आलिया रियाज, नसरा संधू, अरूब शाह, इराम जावेद और सादिया इकबाल। न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेल गेज (विकेटकीपर), ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनस और रोजमेरी मैयर।