20.6 C
Bhilai
Tuesday, December 10, 2024

भारत Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टी-20 आज:सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरी बार होगा दोनों टीमों का सामना; 12 साल से यहां नहीं हारा SA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबेरहा में खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मैच इंडियन टाइम से रात 7:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:00 बजे होगा। भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता था। टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। सेंट जॉर्ज पार्क दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सामना हुआ था। तब साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत मिली थी। यहां पिछले 12 साल से साउथ अफ्रीका की टीम कोई मैच नहीं हारी है। आखिरी हार उन्हें यहां वेस्टइंडीज से 2007 में मिली थी। भारत टी-20 में साउथ अफ्रीका पर भारी
दोनों के बीच अब तक 28 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 16 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 खेली गई, जिसमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीती। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही। सैमसन ने पहले मैच में शतक लगाया
कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के लिए इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 424 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन हैं। सैमसन ने पहले मैच में 50 बॉल पर 107 रन की पारी खेली थी। बॉलिंग में पेसर अर्शदीप सिंह टॉप पर हैं। हालांकि उन्हें पहले मैच में केवल एक विकेट मिला। रीजा हेंड्रिक्स साउथ अफ्रीका के टॉप रन स्कोरर
साउथ अफ्रीका के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स इस साल टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। एनरिक नॉर्त्या इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। लेकिन, इस सीरीज में वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। ऐसे में ओटनेल बार्टमैन टॉप विकेट टेकर हैं। हालांकि पहले मैच में दोनों डिपार्टमेंट के टॉप प्लेयर प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। पहले मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन हेनरिक क्लासन ने बनाए थे। पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड
सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के मुफीद होती है। लेकिन, जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है यह स्पिन और फास्ट बॉलर्स को फायदा पहुंचाने लगती है। यहां अब तक 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें से 2 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और इतने ही चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां आखिरी मैच भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ही खेला गया था। इसमें साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी। वेदर रिपोर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में मौसम अच्छा रहेगा। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। तापमान 16-21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलेन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और काबायोम्जी पीटर। ————————————-
क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… PCB बोला- चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से यह दावा सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि उसे लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। हाइब्रिड मॉडल पर हमसे अभी तक किसी ने चर्चा नहीं की। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles