टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अनाउंसमेंट की है कि फिल्म भूल भुलैया 3 इसी साल दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ती डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन लीड रोल में हैं। खास बात यह है कि इसी दिन फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होने वाली है। जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। अब यह देखना दिलचप्स होगा कि इस क्लैश में कौन सी फिल्म बाजी मार पाती है। फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश पर नहीं बोले भूषण कुमार फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर लॉन्च पर भूषण कुमार ने फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट रिवील की। जब भूषण कुमार से फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की। भूषण कुमार ने कहा, ‘आज हम सिर्फ विक्की विद्या के ट्रेलर के बारे में बात करेंगे। मैं इतना कह सकता हूं कि फिल्म भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को ही रिलीज होगी। यह पक्की बात है। वहीं हम विक्की विद्या का सेकेंड पार्ट भी बनाएंगे।’ कुछ समय पहले ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म की रिलीज डेट का हिंट दिया था। उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था- इस दिवाली मिलते हैं। 2007 में ‘भूल भुलैया’ ने कमाए थे 83 करोड़ इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए थे। प्रियदर्शन निर्देशित इस फिल्म ने 83 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह उस साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। ‘भूल भुलैया 2’ ने किया था 266 करोड़ का बिजनेस इसके बाद इसका सेकेंड पार्ट ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म में अक्षय को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया था। वहीं इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इसमें कार्तिक के अलावा, कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आए थे।