दो साल पहले भी यह मामला चर्चा में आया था, जब भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर कालोनी में जमीन और मकान की खरीदी-बिक्री की जांच कराने की मांग की थी। विधायक ने प्रशासन को अवगत कराया था कि कोहेफिजा से माहेश्वरी, ब्राह्मण, जैन और सिंधी परिवारों का बड़ी संख्या में पलायन हुआ है।