मध्य प्रदेश में तीन मार्गों पर महिला स्व-सहायता समूह को टोल का जिम्मा सौंपने के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता मिली है। इसके बाद अब अगले चरण में चार सड़क मार्ग नीमच-मानसा, नागदा-धार, गंजबासौदा-सिरोंज, मोहनपुरा-बेहट मार्ग पर टोल टैक्स वसूली का कार्य भी स्व-सहायता समूह को दिया जाएगा।