योजना के अच्छे परिणाम आते हैं तो इसके बाद रेरा में पंजीकृत निजी बिल्डर को ही सब रजिस्ट्रार के अधिकार दिए जाएंगे। बता दें, इस प्रस्तावित व्यवस्था से पहले राज्य सरकार स्टांप वेंडर के अधिकार पहले ही निजी हाथों में दे चुकी है। इससे प्रापर्टी सहित अन्य कामों के लिए आसानी से व्यक्ति को स्टांप उपलब्ध हो जाता है।