गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीते 30 सितंबर की रात थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम दानीकुंडी के जरहाटोला, बंशीताल और दानीकुंडी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में चोरी की जानकारी मिली थी। घटना में 03 नग सिलेंडर और चावल की बोरियां चोरी हुई थी। घटना की सूचना थाना मरवाही में दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को दर्ज कराई गई। जिसके बाद थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल और प्रधान आरक्षक दिलीप बंजारे ने जांच शुरू की। 400 किलो चावल बरामद किया गया पूछताछ में घटना के आरोपियों के बारे में मुखबिरों और लोगों से पता चला। संदेह के आधार पर हिरासत में लेने पर सभी तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों से कुल 3 सिलेंडर और 400 किलो चावल बरामद किया गया है।