छत्तीसगढ़ के मरवाही में भालूओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन ग्रामीण भालुओं का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला मरवाही के ग्राम धरहर और कटरा का है, जहां दो लोगों को भालूओं ने अपना शिकार बनाया है। धरहर निवासी दशमतिया बाई शाम के समय शौच के लिए बाहर निकली थी, उसी वक्त तीन भालूओं ने हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर करने पर आसपास पड़ोस के लोग जैसे ही बाहर निकले तो भालू और उसके दो बच्चे जंगल की ओर भाग गए। वहीं दूसरे मामले में कटरा निवासी बुजुर्ग महिपाल सिंह अपने जरूरी काम से गुल्लीडांड गया हुआ था। जब गुल्लीडांड से अपने घर वापस हो रहा था तभी बुजुर्ग महिपाल सिंह का सामना भालुओं के झुंड से हो गया। इस झुंड में मादा और नर दो भालू और उसके दो शावक थे। भालुओं के झुंड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया और बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया। बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।