24.4 C
Bhilai
Wednesday, October 9, 2024

महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर्स की याचिका पर ऑर्डर रिजर्व:ED कोर्ट के वारंट को दी है चुनौती, सौरभ-रवि की याचिका पर सुनवाई पूरी

महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर और संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल गिरफ्तारी वारंट पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सोमवार को ED और राज्य शासन ने तर्क रखा, जिसमें उन्होंने कार्रवाई को वैधानिक और न्याय संगत बताया है। सभी पक्षो को सुनने के बाद ऑर्डर रिजर्व कर लिया है। इससे पहले आरोपियों की तरफ से वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल और जबलपुर के सीनियर एडवोकेट किशोर श्रीवास्तव ने पैरवी की थी। इस दौरान उन्होंने ED कोर्ट के गैर जमानती वारंट को गलत बताया। बता दें कि जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट में कहा था कि ED कोर्ट यह निर्देशित नहीं कर सकती कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार करें। रायपुर की विशेष अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट के खिलाफ एप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। ED की ओर से भी रखा गया पक्ष याचिका में कहा गया है कि अदालत ने क्षेत्राधिकार से बाहर जा कर यह वारंट जारी किया है। मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की ओर से बहस के बाद एक और आरोपी रवि उप्पल की ओर से पक्ष रखा गया। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा और ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने भी पक्ष रखा। ईडी की ओर से बहस करते हुए विशेष लोक अभियोजक डॉ पांडेय ने कहा कि, जिस प्रकार का अपराध किया गया था उसके आधार पर सही कार्रवाई हुई है। इससे जुड़ी और खबर कपिल सिब्बल बोले-महादेव ऐप प्रमोटर्स वानूआतू के नागरिक:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कहा- ED कोर्ट ने सौरभ-रवि के खिलाफ अपने क्षेत्र से बाहर वारंट किया जारी महादेव सट्‌टा ऐप के प्रमोटर और संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। आरोपियों ने वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल के जरिए ED कोर्ट के गैर जमानती वारंट को चुनौती दी है। जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles