22.6 C
Bhilai
Sunday, February 16, 2025

महिला डबल्स में पहली बार भारत को गोल्ड:लखनऊ में पीवी सिंधु ने जीती सैयद मोदी बैडमिंटन चैम्पियनशिप, त्रिशा-गायत्री की जोड़ी ने चीन को हराया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का फाइनल बीबीडी स्टेडियम में खेला गया। रविवार को महिला डबल्स में पहली बार भारत को गोल्ड मिला। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने चीन की बाव ली जिंग और ली कियान को 21-18, 21- 21-11 से हराकर जीत दर्ज की। महिला सिंगल में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 के अंतर से हराकर मैच जीत लिया है। 2022 के बाद सिंधु ने सैयद मोदी चैम्पियनशिप जीता है। वह 2017 में भी जीत चुकी हैं। 2019 चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन हार गई थीं। लक्ष्य सेन को भी मिला गोल्ड
मेंस सिंगल में भी भारत को गोल्ड मिला है। ​​​​​लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग को​​​​​​ 21-7 के अंतर से हरा दिया है। लक्ष्य और जिया के बीच कांटे की टक्कर रही। लक्ष्य ने पहला सेट भी 21- 6 के अंतर से जीता था। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रिस्टो की जोड़ी हारी
वहीं, मिश्रित युगल वर्ग में भारत की 5वीं वरीय ध्रुव कपिला और तनिषा क्रिस्टो की जोड़ी थाईलैंड की छठीं वरीय डी पुवारानुक्रोह और सुपिसारा पेवसम्प्रान से हार गई। फाइनल में पहला सेट जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने वापसी की, लेकिन आखिरी सेट में थाईलैंड के खिलाड़ियों ने फिर से वापसी कर ली। थाईलैंड के खिलाड़ियों ने 21-18, 14- 21, 8- 21 से फाइनल में जीत दर्ज की है। पुरुष डबल्स में चीन की जीत पुरुष डबल्स में भारत की तरफ से पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साईं प्रतीक की जोड़ी ने चीन के हुआंग डी, ली यू यांग के साथ मैच खेला। पहले सेट में मैच हारने के बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी की। लेकिन अंतिम सेट में हार गए। 14- 21,21- 19,21- 17 से चीनी खिलाड़ियों ने जीत लिया है। …………………………… इस खबर को भी पढ़ें… पीवी सिंधु के अर्जुन अवॉर्डी पिता का इंटरव्यू:भारत में प्राइवेट एकेडमी हावी, सिंधु से सुझाव तक नहीं लेते, कोच सिर्फ पैसा कमा रहे ‘पीवी सिंधु ने विश्व स्तर पर कई मेडल जीते। उतना अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं जीता। इतना खेलने के बाद भी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) सिंधु को किसी सुझाव के लिए नहीं पूछती है। वह मेरी बेटी है, इसलिए नहीं कह रहा। वह बड़ी खिलाड़ी है।’ पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles