22.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

मुल्तान टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को चाहिए 261 रन:तीसरे दिन स्कोर 36/2; पाकिस्‍तान ने 297 रन टारगेट दिया

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मुल्‍तान क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 297 रन का लक्ष्‍य रखा है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक दो विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। इंग्‍लैंड को जीत के लिए 261 रन की दरकार है जबकि पाकिस्‍तान को सीरीज बराबर करने के लिए 8 विकेट की जरूरत है। इससे पहले, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 221 रन बनाए। उसे पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए थे। वहीं जवाब में तीसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 291 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने 7 विकेट लिए। सलमान आगा ने दूसरी इनिंग में रहे पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर
सलमान आगा ने 89 गेंदों पर 63 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में सऊद शकील पाकिस्तान के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 51 गेंदों का सामना कर 31 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए शोएब शकील ने दूसरी पारी में 4 और जैक लीच ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली इनिंग में बनाए थे 239 रन
इंग्लैंड ने बुधवार को स्टंप्स तक पहली पारी में 6 विकेट पर 239 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जेमी स्मिथ 12 और ब्रायडन कार्स 2 रन पर नाबाद लौटे थे। वहीं तीसरे दिन इंग्लैंड ने 239 के स्कोर से आगे खेलते हुए 9 रन जोड़ने के बाद अपना सातवां विकेट गंवा दिया। साजिद खान ने तीसरे दिन पाकिस्तान को पहले सत्र में सफलता दिलवाई। उन्होंने 248 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के बैटर ब्रायडन कार्स को साउद शकील के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। कार्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू पॉट्स भी 256 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें भी साजिद खान ने बोल्ड किया। वहीं जेमी स्मिथ भी 21 रन बना कर पवेलियन लौट गए। उन्हें नोमान अली ने सईम अयूब के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। साजिद खान ने 291 के स्कोर पर शोएब बशीर को शान मसूद के हाथों कैच करा इंग्लैंड की पारी को समाप्त किया। बेन डकेत ने शतक बनाया
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट शतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 129 बॉल पर 114 रन बनाए। उनके टेस्ट करियर की यह चौथी सेंचुरी है। उनके अलावा जो रूट ने 34 रन बनाए। नोमान अली को 2 विकेट मिले है। कामरान गुलाम ने शतक लगाया
पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने पहली पारी में शतक लगाया। उन्होंने 224 बॉल पर 118 रन की पारी खेली। उनके अलावा सईम अयूब ने 77 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 41, आमिल जमाल ने 37 नोमान अली ने 32 और आगा सलमान ने 31 रन का योगदान दिया। पहले दिन पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। अब्दुल्ला शफीक 7 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा झटका 19 रन पर लगा। कप्तान शान मसूद 3 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट जैक लीच ने लिए। यहां से कामरान गुलाम और सईम अयूब ने पाक की पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी सईम के विकेट के साथ टूटी। सईम ने 77 रन बनाए। इसके बाद सऊद शकील 4 रन बनाकर आउट हुए। दिन का आखिरी विकेट कामरान के रूप में गिरा। उन्होंने 224 बॉल पर 118 रन की पारी खेली। पाकिस्तान पहला मैच पारी और 47 रन से हारा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। यह रिकॉर्ड बना पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में। इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हुई। हैरी ब्रुक के तिहरे और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 823 रन बनाए। पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने 267 रन की बढ़त ले ली। पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 47 रनों से जीत लिया। 1877 में पहली बार पहला आधिकारिक टेस्ट खेला गया था। उसके बाद पहली बार कोई टीम इस तरह से हारी है। पाकिस्तान : शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद। इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच और शोएब बशीर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles