भैरव जयंती महोत्सव के पांचवें दिन सोमवार को रूद्र महायज्ञ में आहुति दी गई। इसमें मृत्युंजय भगवान शिव को दो लाख से अधिक आहुति दी गई। देशभर से आए साधु संतों ने रूद्र महायज्ञ में शामिल होकर भक्तों को आशिर्वाद दिए। उन्होंने कहा स्वयंभू बटुक भैरवबाबा की 12 फीट की प्रतिमा है इसे श्रद्धालु कालभैरव मानते हैं जो बटुक भैरव हैं।