राजधानी रायपुर में पिछले दो दिनों से बारिश की गतिविधियां थमी हुई हैं। रविवार को दिन में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं कहीं बारिश के आसार भी हैं। बादलों की वजह से तापमान में भी कमी आएगी। शनिवार को दिन का तापमान 31 डिग्री के पार रिकार्ड किया गया। इस वजह से दोपहर को गर्मी और उमस महसूस हुई। रविवार को तापमान 1 डिग्री तक कम रहेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहा है। इसी के असर से अभी उत्तर छत्तीसगढ़ में कहीं कहीं तेज बारिश के आसार हैं, लेकिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा। लेकिन इसी वजह से राजधानी रायपुर में कहीं कहीं ही हल्की बौछारें ही पड़ सकती हैं। अगले दो-तीन दिन राजधानी में मौसम में खास बदलाव होने के आसार नहीं है।