छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक लड़के को अर्धनग्न कर पीटने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, छत पर एक युवक के कपड़े उतारकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल के समर्थकों ने इंस्टाग्राम आईडी छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री से पोस्ट कर लिखा था कि, भाजपा का शासन नहीं तालिबानी हुकूमत चल रही है। दो घंटे तक की मारपीट वायरल वीडियो में कुछ युवक कह रहे थे कि, यह पिटाई पिछले 2 घंटे से लगातार चल रही है। नाबालिग को जैसे ही डंडा पड़ता, वो चिल्लाने लगता है। लेकिन पीटने वाले युवक उसे छोड़ नहीं रहे हैं। सरगुजा पुलिस के अधिकारियों तक वीडियो पहुंचा तो मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने दर्ज की FIR इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि, मामले में पीड़ित समीर रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो 4 अक्टूबर को शाम को 6 बजे अपने साथी आयुष कुजुर और अजय के साथ मुक्तिपारा गया था। वहां विनय कुमार चौबे, सोम राय और उनके अन्य साथी पहुंच गए। विनय कुमार चौबे और सोम राय सहित अन्य ने नशा करते हो, गांजा पीते हो कहकर मारपीट की। मामले में अन्य आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। जो भी मारपीट में शामिल हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह खबर भी पढ़िए… नाबालिग को अर्धनग्न कर पीटने का VIDEO: सरगुजा में छत पर ले जाकर कपड़े उतरवाए, फिर लाठी-डंडे बरसाए; कांग्रेसी बोले-BJP सरकार में तालिबानी हुकूमत छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक नाबालिग लड़के को अर्धनग्न कर पीटा गया है। पिटाई के वक्त कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है। आरोपियों ने पिटाई के बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। मारपीट का वीडियो आने के बाद कांग्रेस ने साय सरकार पर हमला बोला है। यहां पढ़ें पूरी खबर…