भिंड में एक अदालत ने अवैध गर्भपात कराने के मामले में मां और डॉक्टर सहित छह लोगों को सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने आरोपियों को पांच और सात साल की सजा के साथ भारी जुर्माना भी लगाया। 2016 में मिली सूचना के बाद पुलिस ने अवैध गर्भपात के लिए उपयोग किए जा रहे औजार और दवाएं बरामद की थीं।