27.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

रात के अंधेरे में जुआ-सट्टा का खेल, LIVE VIDEO:बिलासपुर में नोट फेंककर दांव लगाते दिखे; दुर्ग में जुआ खेलते पार्षद-पत्रकार समेत 16 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खुलेआम जुआ-सट्टा चल रहा है। जुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो रात के अंधेरे में 100 से लेकर 500 के नोट फेंककर हजारों का दांव लगा रहे थे। मामला मस्तूरी थाना इलाके का है। इधर, दुर्ग जिले के सीएसपी ने 3 थानों की पुलिस जामुल, छावनी और खुर्सीपार के टीआई और टीम के साथ जुआ की फड़ पर छापेमारी की। भिलाई तीन में पुलिस ने पार्षद और पत्रकार समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों की पहचान की जा रही- टीआई मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान का कहना है कि, जुआरियों के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो है, उसकी जांच कर जुआरियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुर्ग में देर रात की गई छापेमारी 15-20 पुलिस आधिकारियों और टीआई की टीम देर रात पुरानी भिलाई थाना इलाके पहुंची। पुलिस की टीम रात 11 बजे टीम शारदा चौक चरोदा पहुंची। वहां उन्होंने एक घर में छापेमारी की तो अंदर 16 लोग ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे। उनके पास से 2 लाख 29 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार करने वाले में दो बड़े नाम जिसमें एक नाम भिलाई तीन चरोदा निगम के पार्षद एम एंथोनी और पत्रकार का नाम है। पुलिस ने जुआरियों के पास से तीन कार, 9 बाइक और स्कूटी जब्त किया है। लगातार बदलते हैं लोकेशन दरअसल, दिवाली नजदीक आते ही जुआरी सक्रिय हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि, बिलासपुर जिले में जुआ खेलने के लिए आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। वहीं, जुआ खिलाने वाले जुआरियों को इकट्ठा कर लगातार लोकेशन बदलते रहते हैं। रलिया के साथ ही जयरामनगर, खैरा, रिसदा सहित आसपास के इलाकों में जुआरी सक्रिय रहते हैं। वीडियो मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम रलिया में मरघट के पास का बताया जा रहा है। यहां सुबह से लेकर रात तक जुए का फड़ चलता है। शहर से लेकर गांव तक चल रहा फड़ जानकारों का दावा है कि, बिलासपुर के होटलों के साथ ही कई रिहायशी इलाकों में जुए के बड़े-बड़े फड़ चल रहे हैं। जहां कोरबा, जांजगीर-चाम्पा और बलौदाबाजार के रसूखदार कारोबारी जुआ खेलने आते हैं। हजारों रुपए के दांव लगाते हैं। साथ ही बिल्हा, सकरी क्षेत्र के दलदलिया कॉलोनी, महामाया तालाब, सीपत सोठी जंगल और सरकंडा एफसीआई गोदाम के पास जुआरी एकजुट होकर जुआ खेलते हैं। सट्टेबाज चौक-चौराहों पर सक्रिय बताया जा रहा है कि, सट्टेबाजों के एजेंट तोरवा से लेकर तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा, सिरगिट्टी और कोतवाली क्षेत्र में चौक-चौराहों पर सक्रिय रहते हैं, जो मोबाइल से नंबर लिखकर सट्टा खिलाते हैं। पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने के बदले कमीशन लेने के आरोप लगते रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles