24.8 C
Bhilai
Wednesday, October 16, 2024

रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग सहित 11 जिलों में रेड, 15 में ऑरेंज अलर्ट:सुबह 10 बजे तक अति भारी बारिश की चेतावनी; सड़कें डूबीं, नदी-नाले उफान पर

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक के लिए 11 जिलों के लिए रेड और 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोमवार रात से लगातार बारिश जारी है। धमतरी में मुरुम सिल्ली बांध 100% भर चुका है। उसके 3 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) भी 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर बिजली गिरने से फिर 2 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में भी एक युवक उफनते नाले में बह गया। सोमवार को प्रदेश में मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहा। 3 स्थानों पर अति भारी,13 स्थानों पर भारी और 19 स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई। इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट तस्वीरों में देखिए बारिश और हालात…. प्रदेश में जानिए मौसम का हाल… सोमवार को रायपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे दोपहर बाद रायपुर में मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला सारी रात चलता रहा। 24 घंटे में रायपुर में 32.4 मिमी पानी गिरा। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर मे आज बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। रायपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दुर्ग जिले में सोमवार देर शाम से मूसलाधार बारिश जारी है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। सोमवार रात बारिश में एक युवक सुपेला चौक से गुजरने वाले उफनते नाले में गिर गया। लगभग एक घंटे बाद उसका शव 200 मीटर आगे लगी लोहे की जाली में फंसा मिला। तेज बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। नाले का पानी उफान में आने से उसका पानी सड़कों के ऊपर भर गया है। बिलासपुर में मानसून द्रोणिका के सक्रिय होते ही सोमवार दोपहर से लेकर देर रात तक झमाझम बारिश हुई। इससे पहले सुबह से धूप के चलते गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और फिर आसमान में बादल छाए रहे। कभी हल्की तो कभी रिमझिम फुहारें होती रही। शाम को मौसम एकदम खुशनुमा महसूस हुआ। बादलों का घेरा चारों ओर बना रहा। मंगलवार को भी मौसम ऐसे ही बना रह सकता है। पढ़ें पूरी खबर… कोरबा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। महुआडीह में मवेशी चराने गया हरीश बिंझवार चपेट में आ गया। वहीं दूसरी घटना रजगामार स्थित शनि मंदिर का है। यहां पुजारी जगत सिंह उराव बिजली की चपेट में आ गया। इससे पहले भी रविवार रात बिजली गिरने से बलौदाबाजार में 7 और रायपुर में 2 लोगों की मौत हो गई थी। धमतरी में लगातार बारिश से लबालब मुरुम सिल्ली बांध के 3 गेट खोले गए हैं। डैम में 100 प्रतिशत भर चुका है। सुकमा और कोंडागांव में मूसलाधार बारिश के चलते ओडिशा रूट बंद हो गया है। सुकमा में कई मकान ढह गए हैं। रायगढ़ में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीती रात बारिश शुरू हुई और सुबह तक हल्की बूंदाबांदी होते रही। इससे मौसम में ठंडक घुल गई है। मंगलवार सुबह भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं। आज भी बारिश के आसार हैं। लैलूंगा, धर्मजयगढ़ की ओर शहर की अपेक्षा अच्छी बारिश होने की बात कही जा रही है। अब तक की 916 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले में सोमवार शाम से भारी बारिश के कारण जगह-जगह नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। खैरागढ़ में बाढ़ आ जाने के कारण राजनांदगांव से खैरागढ़ मार्ग बंद हो गया है। राजनांदगांव खैरागढ़-कवर्धा रोड पर पानी का बहाव तेज होने के कारण रोड रात से ही वाहनों की आवाजाही बंद है। गरियाबंद में पिछले 40 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश मैनपुर तहसील क्षेत्र में हुई है। बारिश के चलते वन ग्राम क्षेत्र के बरसाती नालों में बहाव तेज हो गया है। रोजमर्रा के लिए आवाजाही करने वालों को नाला पार करना जरूरी हो जाता है। प्रदेश में अब तक 4% अधिक बारिश हुई प्रदेश में 9 सितंबर तक 1054.5 मिमी बारिश हो गई। यह औसत से चार प्रतिशत अधिक है। बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत सिस्टम के कारण पिछले 24 घंटे में प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। बीजापुर में अब तक 2198.6 मिमी पानी गिरा जो औसत से 78 प्रतिशत अधिक है। वही बलरामपुर में 1367.7 मिमी और सुकमा में 1522.7 बारिश हो चुकी है। जो समान्य से 57 और 44 प्रतिशत अधिक है। ऐसा रहा तापमान सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री मुंगेली और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया। बस्तर संभाग में लगातार बारिश के कारण दिन का तापमान सामान्य से कम रहा जगदलपुर में 24.7 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री कम था। बिजली गिरने पर क्या करें, इससे बचने के 6 तरीके

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles