रायपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार:खाद्य विभाग ने एजेंसी पर मारा छापा; 98 सिलेंडर किए गए जब्त

0
143

रायपुर में अवैध गैस रिफिलिंग एजेंसी पकड़ में आई है। बुधवार को खाद्य विभाग के अफसरों ने छापा मारा। 98 सिलेंडर इस जगह से बरामद किए गए हैं। इनमें अवैध तरीके से रिफिलिंग की जा रही थी। विभाग इस अवैध एजेंसी को चलाने वालों का पता लगा रही है। उनके खिलाफ FIR की जाएगी। लगातार अवैध गैस सिलेंडर को मिल रही शिकायतों की वजह से खाद्य निरीक्षकों की टीम ने छापा मारा। मोवा के अमन नगर अशोका हाइट के पास एक छोटे से गोदाम में कुछ लोग सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग कर रहे थे। ये बदमाश 14 किलो क्षमता वाले घरेलू गैस सिलेंडर से 5 किलो वाले गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग कर रहे थे। खाद्य विभाग की टीम को एचपी कंपनी के 8 इंडेन कंपनी के 4 भारत कंपनी के 4 और पांच किलोग्राम क्षमता वाले 78 गैस सिलेंडर और 4 रिलायंस कंपनी की एक्सपायरी व्यवसायिक गैस सिलेंडर मिले हैं। सिलेंडर के रिफिलिंग सेंटर से हथौड़ी, पाना, पेंचिस, रेगुलेटर भी मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here