रायपुर में उवर्शी रौतेला की परफॉर्मेंस VIDEO:आज की रात..सॉन्ग पर एक्ट्रेस के डांस मूव्स देख झूमे फैंस; रैना की टीम 6 विकेट से जीती

0
32

रायपुर में गुरुवार को लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई। बॉलीवुड एक्ट्रेस, मिस यूनिवर्स और मॉडल उर्वशी रौतेला ने सीरीज की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया। आज की रात.. सॉन्ग पर एक्ट्रेस ने डांस किया। नाम है मेरा मेरा.. सॉन्ग पर उवर्शी के स्टेप्स को देख फैंस भी झूमते दिखे। शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 18 फरवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट इवेंट में पहले दिन सुरेश रैना और क्रिकेटर शिखर धवन की टीम के बीच मुकाबला हुआ। रैना छत्तीसगढ़ की टीम छत्तीसगढ़ वॉरियर और धवन दिल्ली रॉयल्स की कप्तानी कर रहे थे। रैना की छत्तीसगढ़ वॉरियर टीम ने 6 विकेट से दिल्ली रॉयल्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/7 रन बनाए, लेकिन छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 14.4 ओवर में 174/5 रन बनाकर जीत का सेहरा अपने नाम किया। मैच देखने के लिए फ्री एंट्री रायपुर में होने वाली इस क्रिकेट सीरीज को अब लोग फ्री में देख पाएंगे। 18 फरवरी तक खेले जाने वाले हर मुकाबले को फ्री कर दिया गया है। लोग पहले आए पहले सीट पाओ के कॉन्सेप्ट में सीट हासिल कर सकते हैं। इससे पहले बुक माय शो पर टिकटें 100 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक बेची जा रही थी। स्टेडियम में लोग अपने साथ खाने की चीजें पानी की बोतल भी ले जा सकते हैं। गुटखा, नशीली चीजें, नुकीली चीज बैन रहेगी। आज इनके बीच मुकाबला राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच 4 बजे खेला जाएगा। गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयज टीम के बीच मैच 7 बजे से होगा। ये क्रिकेट मैच 15-15 ओवर के होंगे। राजस्थान किंग्स के कमान ड्वेन ब्रावो के हाथों में है। दुबई जायंट्स की कप्तानी शाकिब अल हसन कर रहे हैं। गुजरात सैम्प आर्मी के कप्तान यूसुफ पठान हैं, वहीं बिग बॉयज की कप्तानी तिलकरत्ने दिलशान के हाथों में है। इन तस्वीरों में देखें लीजेंड्स 90 के रंग- जानिए कौन-कौन सी टीम में कौन-कौन खेल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here