रायपुर के मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक अपना हाथ काटकर तालाब में कूद गया। इसके बाद वह तेलीबांधा तालाब के फव्वारे पर बैठा रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। घटना तेलीबांधा थाना इलाके की है। यहां करीब एक घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद SDRF ने उसे बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, युवक का नाम लोकेश्वर तारक है। युवक-युवती दोनों मरीन ड्राइव के पास ही मोमोज मैजिक रेस्टोरेंट में काम करते थे। मोमोज रेस्टोरेंट में हुई थी दोनों की मुलाकात काम के बीच ही लोकेश्वर और युवती को एक-दूसरे से प्यार हुआ था। हालांकि लोकेश्वर ने रेस्टोरेंट से काम छोड़ दिया था। इसके बाद सोमवार को लोकेश्वर ने लड़की के मिलने बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पेट और हाथ पर किया वार विवाद के बाद दिनदहाड़े लोकेश्वर ने युवती पर धारदार हथियार से पेट और हाथ पर वार कर दिए। जख्मी हालत में युवती चीखने-चिल्लाने लगी। इसी दौरान वहां टहल रहे लोगों ने डायल-112 को कॉल कर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजा लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हमले के बाद तालाब में कूद गया था सनकी आशिक युवती पर हमला करने के बाद युवक ने अपना हाथ काटा और तालाब में कूद गया। वह तालाब के बीच में फव्वारा मशीन के ऊपर जाकर बैठ गया। उसे बाहर निकलने कहा गया, लेकिन काफी देर तक वह नहीं निकला। फिर पुलिस ने SDRF की मदद से युवक को बाहर निकाला। फिलहाल आरोपी को भी भी घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती मौत होने के चलते उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आरोपी से इलाज के बाद पूछताछ कर पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। यह खबर भी पढ़िए… पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवाई:छत्तीसगढ़ में 4 लाख में दी सुपारी, सर्जिकल ब्लेड से रेता गला; 80KM दूर मिली लाश छत्तीसगढ़ के सिमगा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई। दीपक (प्रेमी) को 4 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी, जिसके बाद तीन आरोपियों ने सर्जिकल ब्लेड से देवेंद्र का गला रेत दिया। सिमगा से 80 किलोमीटर दूर रायपुर-रायगढ़ हाईवे पर 13 सितंबर को उसकी लाश मिली थी। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर…