रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फुंडहर में छोकरा नाले में मछली पकड़ते बच्चों को शुक्रवार को 84 कारतूस व दो खोखे मिले। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये कारतूस इंसास, एमएएमके, थ्री नाट थ्री राइफलों के हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कारतूस कहां से आए पता नहीं चला है।