20.6 C
Bhilai
Tuesday, December 10, 2024

रायपुर में युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंकी लाश:हमले में घायल एक और ने तोड़ा दम, 48 घंटे में शहर में 6वां मर्डर

रायपुर में शुक्रवार की रात धारदार हथियार से एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। लाश सड़क किनारे पड़ी मिली है। युवक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। शहर में 48 घंटे में ये 6वां मर्डर है। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 08 के खमारकुआं का है। दरअसल, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में 2, खम्हारडीह थाना क्षेत्र में 2, तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक और​​​​​​ तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की गई है। ज्यादातर वारदातों को धारदार हथियार और चाकू से अंजाम दिया गया है। पुलिस सभी मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पहली वारदात में धारदार हथियार से वार तिल्दा नेवरा इलाके में शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने अमन प्रकाश रात्रे पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे अमन की मौत हो गई। अमन तुलसी गांव का रहने वाला था। उसके शरीर पर कई जगह चोट के कई निशान मिले हैं। आसपास मौजूद लोगों ने सुबह जब लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लाश को आरोपियों ने सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। दूसरी वारदात में युवक की हत्या रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित BSUP कॉलोनी में जुए में हार जीत को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान संजय यादव (35) पर तीन-चार आरोपियों ने पेचकस, बियर की बोतल से उसके सीने में और पेट पर वार किया। इस दौरान संजय के भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। हमले में संजय लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे पक्ष के युवक ने भी तोड़ा दम मामले में दूसरे पक्ष के भी एक युवक आनंद सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। उसके शरीर पर भी कई जगह धारदार हथियार से वार किए गए थे। पहले उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। तीसरी वारदात में नशे में धुत युवकों ने की हत्या तेलीबांधा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात कृष वर्मा की हत्या हुई है। वह अपने मोहल्ले देवार पारा में घूम रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर नशे में धुत युवकों ने कृष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में कृष बुरी तरह से घायल हो गया। सीने पर जख्म के निशान हैं। वहीं सीने पर उसके 786 का टैटू बना हुआ है। युवक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया आसपास के लोगों ने फौरन तेलीबांधा पुलिस को सूचना दी। कृष को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। तेलीबांधा पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। चौथी वारदात में बुजुर्ग की हत्या खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंती विहार के पास एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की पत्नी पर भी पर हमला किया गया है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है। किरायेदारों से पूछताछ मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रत्नेश बैनर्जी (70) है। वह अपनी पत्नी माया बनर्जी (70) के साथ रहते थे। वहीं बेटा कोलकाता में रहता है। वहां बैंकिंग सेक्टर में काम करता है। पुलिस ने 3 किरायेदारों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यहां पढ़िए पूरी खबर… पांचवी वारदात में JCB ड्राइवर की हत्या खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना के लेबर क्वार्टर के पास 30 अक्टूबर के तड़के एक JCB ड्राइवर की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद लाश को सड़क किनारे फेंक कर आरोपी भाग गए। गले और सिर पर वार किया गया है। मृतक का नाम सुंदर साहू है। वह एक कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में जेसीबी चलाने का काम करता था। …………………….. छत्तीसगढ़ में क्राइम से संबंधित ये खबरें भी पढ़िए…. रायपुर रेलवे-स्टेशन पर युवक की गला रेतकर हत्या:दो नाबालिगों ने चाकू से गले-सीने पर किया वार, इनमें एक लड़की भी; देर से पहुंची GRP रायपुर के रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है। युवक के गले और सीने पर वार किया गया है। इनके बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था, जिसे लेकर हत्या की गई है। वहीं वारदात के बाद आधे घंटे तक जमीन पर लहूलुहान पड़ा युवक दर्द से तड़पता रहा, जिसके बाद जीआरपी पहुंची। यहां पढ़ें पूरी खबर छत्तीसगढ़ का सीरियल किलर…पत्थर से कुचलकर करता है मर्डर: सेम पैटर्न में की तीसरी हत्या, सबसे पहले पत्नी को मारा, ड्रग्स का करता है कारोबार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक सीरियल किलर को पकड़ा है। आरोपी 17 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर अब 2 साल के अंदर में सेम पैटर्न में 2 लोगों को मार डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी हथियार का उपयोग नहीं करता। पत्थर से सिर कुचलता है। इस बार तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को मारा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles