24.8 C
Bhilai
Wednesday, October 16, 2024

रायपुर में SI कैंडिडेट्स ने कराया सामूहिक मुंडन:रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर तीन दिन से कर रहे भूख हड़ताल

छत्तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अब अभ्यर्थियों ने मुंडन कराया। इससे पहले भीख मांगना..दुर्ग से रायपुर तक मैराथन…बरसते पानी में धरना…यहां तक की इच्छामृत्यु तक की मांग.. ऐसे कई जतन ये अभ्यर्थी कर चुके हैं। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने तेलीबांधा तालाब के पास सिर मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। 15 से अधिक लोगों ने कराया मुंडन गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान 15 अभ्यर्थियों ने सामूहिक मुंडन कराया। वहीं, महिला कैंडिडेट ने भी अपने बाल कटवाए। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि, अगर रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो वे भी मुंडन कराएंगी। सभी कैंडिडेट गृहमंत्री से मुलाकात करने उनके निवास भी पहुंचे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। महिला कैंडिडेट ने बताया कि, पिछले 6 सालों से हम परेशान हो रहे हैं। जब सभी प्रकिया हो चुकी है। तो सरकार को रिजल्ट जारी करने में क्या समस्या हो रही है। जब भी जिम्मेदार लोगों से मुलाकात करते हैं, तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। कहते हैं कि 10 दिन में रिजल्ट जारी होगा, लेकिन कितने ही 10 दिन बीत गए रिजल्ट जारी नहीं हुआ । गृह मंत्री ने दिया था आश्वासन रिजल्ट की मांग को लेकर कुछ दिन पहले गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास का घेराव भी किया गया था। उस दौरान मंत्री ने अभ्यर्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि, डीजीपी के रिटायरमेंट समेत कई तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा था। इसके 4 दिन बाद दोबारा अभ्यर्थी मिलने पहुंचे थे और जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की थी। उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक परिणाम नहीं जारी हुआ। जिसके बाद लगातार कैंडिडेट अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले चौक-चौराहों पर भीख मांगी 6 सितंबर को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट ने रायपुर के चौक-चौराहों पर भीख मांगी थी। अभ्यर्थियों ने हाथ में कटोरा पकड़ा और ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों से भीख मांगते दिखे। अपनी समस्या बताते हुए एक कैंडिडेट का रोते हुए गुस्सा फूट पड़ा। कैंडिडेट बी एल साहू जो पूर्व सैनिक भी रहे हैं उन्होंने कहा कि, आज 6 साल के ज्यादा हो गया है रिजल्ट का इंतजार करते हुए। मैं एक सैनिक हूं मेरे अंदर आग भरी है मैं इसे कैसे निकालूं? पढ़ें पूरी खबर..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles