अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने 4 साल के कार्यकाल में 532 दिन की छुट्टियां ली हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 81 साल के बाइडेन को राष्ट्रपति पद संभाले अब तक 1326 दिन हो चुके हैं। इनमें से 40% दिन बाइडेन ने छुट्टी ली है, जबकि उन्होंने सिर्फ 794 दिन काम किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन हर 10 दिन में से 4 दिन छुट्टियां ले रहे हैं। अमेरिका में किसी भी व्यक्ति को हर साल औसतन 11 दिन की छुट्टी मिलती है। इस हिसाब से बाइडेन ने 4 साल में जितनी छुट्टियां ली हैं, उतना एक आम अमेरिकी शख्स को लेने में 48 साल लग जाएंगे। यह अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति की तरफ से ली गई सबसे ज्यादा छुट्टियां हैं। इससे पहले ट्रम्प ने अपने कार्यकाल में 26% यानी 1461 में से 381 दिन की छुट्टी ली थी। वहीं बराक ओबामा और रॉनल्ड रीगन अपने कुल कार्यकाल के सिर्फ 11% दिन छु्ट्टी पर रहे थे। जिमी कार्टर ने बतौर राष्ट्रपति सिर्फ 79 दिन की छुट्टी ली थी। ‘दुनिया में उथल-पुथल के बीच आराम फरमाते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति’
बाइडेन की ज्यादा छुट्टी लेने की आलोचना करते हुए ट्रम्प के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के सलाहकार रह चुके मार्क पाओलेटा ने कहा, “बीच पर एक कुर्सी पर सोते बाइडेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। दुनिया में जारी उथल-पुथल के बीच बाइडेन के आराम फरमाने की तस्वीरें उनके कार्यकाल का सबसे बड़ा उदाहरण हैं।” वहीं बाइडेन के सहयोगियों ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी छुट्टियों पर जाते थे, वे अपने काम से जुड़े रहते थे। वे लगातार जरूरी कॉल्स रिसीव करते थे और उन्हें आसानी से संपर्क किया जा सकता था। बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं। 80 साल के डेमोक्रेट नेता ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उन्होंने रिपब्लिक के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका की सत्ता हासिल की थी। क्या डिमेंशिया के रोगी भी हैं बाइडेन
बाइडेन को बढ़ती उम्र की बीमारियों ने घेर रखा है। कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें डिमेंशिया का रोगी बताया जा चुका है। बाइडेन को डिमेंशिया होने की अटकलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका टेस्ट भी दिया था। टेस्ट की रिपोर्ट में सामने आया था कि बाइडेन को डिमेंशिया नहीं है। बाइडेन को 1988 में ‘ब्रेन एन्यूरिज्म’ भी हुआ था, जिसका वो इलाज करा चुके हैं। इसके दोबारा होने के सिर्फ 20% चांस हैं। बाइडेन अपना गॉल ब्लैडर भी निकलवा चुके हैं। कुछ समय पहले व्हाइट हाउस ने कबूला था कि वह अपनी सांस की बीमारी के कारण सोते समय CPAP मशीन का सहारा ले रहे हैं। PM मोदी ने नहीं ली एक भी छुट्टी
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से PM मोदी ने अब तक एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 जुलाई 2023 को प्रफुल पी सर्दा नाम के व्यक्ति ने एक RTI लगाई थी। इसमें पूछा गया था कि मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने दोनों कार्यकाल में कितने दिनों की छुट्टी ली है। इस पर PMO ने जवाब दिया कि मोदी ने अब तक अपने कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। वे हमेशा समय पर काम शुरू करते हैं। इसके अलावा वे देश-विदेश के 3 हजार से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं।