राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद कुछ बदल गया है। अब डर नहीं लगता। डर निकल गया है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया, छोटे व्यवसायियों पर एजेंसियों का दबाव बनाया, सब कुछ सेकंड में गायब हो गया। उन्होंने कहा, ‘उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और कुछ सेकंड में गायब हो गया। संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं। मैं बता सकता हूं मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास बन गया है।’ ये सब बातें राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय समुदाय के लोगों से चर्चा के दौरान कहीं। इसके बाद वे वाशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता 3 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। दूसरे दिन मंगलवार वे वॉशिंगटन पहुंचे। नेता विपक्ष के तौर पर उनका ये पहला विदेशी दौरा है। ससे पहले वे रविवार को अमेरिका के टेक्सास गए थे। जहां एयरपोर्ट पहुंचने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों और प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया था। भारतीय समुदाय के लोगों के कार्यक्रम में राहुल के स्पीच की 3 बड़ी बातें… टेक्सास में राहुल बोले- भारत में सब मेड इन चाइना राहुल सोमवार को भी दो कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। सबसे पहले उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों से भारतीय राजनीति, इकोनॉमी और भारत जोड़ो यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की थी। इसके बाद राहुल गांधी ने डलास में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। टेक्सास में बात करते हुए राहुल ने कहा था, ‘भारत में सब मेड इन चाइना है। भारत में रोजगार की समस्या है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने प्रोडक्शन पर ध्यान नहीं दिया। भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है। चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है। इसलिए चीन में रोजगार की दिक्कतें नहीं हैं।’ वहीं राहुल ने BJP और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि वे महिलाओं को घर में रखना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि RSS को लगता है भारत एक विचार पर बना है, जबकि हमें लगता है कि भारत कई विचारों से मिलकर बना है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग समझ गए हैं कि BJP हमारी परंपरा, भाषा, राज्यों और हमारे इतिहास पर हमला कर रही है। राहुल ने कहा कि चुनाव के बाद लोगों में BJP का डर खत्म हो गया है। पिछले 5 साल में हुई राहुल गांधी की विदेशी यात्राएं जो विवादित रहीं…